टाटा मोटर्स की दीवाली तक लॉन्च होने वाली 7 कारें – Altroz EV से लेकर Hornbill तक

tata HBX

टाटा मोटर्स वर्तमान में भारतीय बाजार में तीसरा सबसे बड़ा वाहन निर्माता है और नए प्रोडक्ट ने कंपनी की बिक्री को बनाए रखने में काफी मदद की है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस वक्त भारतीय बाजार में तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है और कंपनी पिछले कई महीनों से अपनी बिक्री में तीन अंकों की वृद्धि दर्ज कर रही है। कंपनी की बिक्री में इसके नए वाहनों ने भी काफी ज्यादा मदद की है, फिर वह चाहे हाल ही लॉन्च की गई नई जेनरेशन टाटा सफारी हो, पिछले साल की शुरूआत में लॉन्च की गई टाटा अल्ट्रोज हो या फिर चाहे हाल ही में लॉन्च की गई Altroz ​​iTurbo एडिशन हो।

हालांकि टाटा यही नहीं रूकने वाली है और हर महीने करीब 40,000 यूनिट की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है और निर्माता का लक्ष्य अपनी लोकप्रियता को और बढ़ाना है। इसलिए कंपनी आने वाले समय में कई और नए प्रोडक्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। लिहाजा इस लेख में हम इस साल दीवाली तक लॉन्च होने जा रही टाटा मोटर्स की 7 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं:

1. टाटा हैरियर पेट्रोल (Tata Harrier Petrol)

टाटा हैरियर को अब तक एक एकमात्र FCA-sourced 2.0-लीटर चार-सिलेंडर Kryotec डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि टाटा ने पहले भी संकेत दिया था कि वह इस एसयूवी के साथ एक नया पेट्रोल पावरट्रेन पेश करेगी, जो कि संभवतः 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट होगा, जो 150 पीएस का पावर आउटपुट और 250 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करेगा। ट्रांसमिशन कर्तव्यों में 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी होने की उम्मीद है।

Tata Harrier XT+ Sunroof-5

2. टाटा एचबीएक्स/हॉर्नबिल (Tata HBX/Hornbill)

टाटा मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में HBX नाम की एक माइक्रो एसयूवी के कॉन्सेप्ट को शोकेश किया था, जिसे इस साल अप्रैल या मई में टाटा हॉर्नबिल के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के उत्पादन एडिशन को भारत की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फीचर्स के रूप में इस एंट्री-लेवल कार को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप, हरमन-सोर्स ऑडियो सिस्टम आदि मिलेगा।

3. टाटा अल्ट्रोज़ ईवी (Tata Altroz EV)

टाटा भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार प्रीमियम हैचबैक पर आधारित अल्ट्रोज ईवी को लॉन्च कर सकती है। इस कार को पिछले साल के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। हालांकि टाटा ने अभी तक इस कार के तकनीकी विवरण को प्रकट नहीं किया है, लेकिन अल्ट्रोज़ ईवी इस वर्ष के अंत में आने पर भारत में पहली आल इलेक्ट्रिक प्रीमियम हैचबैक बन जाएगी, जिसकी रेंज लगभग 300-350 किमी होने की उम्मीद है।

Tata Altroz EV

4. टाटा टियागो टर्बो (Tata Tiago Turbo)

टाटा अपनी छोटी हैच टियागो के लिए भी टर्बो वेरिएंट पेश करने की इच्छुक है, जो टियागो जेटीपी की जगह लेगी। कार को पावर देने के लिए 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो Altroz ​​iTurbo की तरह 5-स्पीड MT के साथ है। नए पावरट्रेन के साथ इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड I10 Nios से होगा।

5. टाटा टिगोर टर्बो (Tata Tigor Turbo)

टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय सेडान टिगोर के टर्बो एडिशन को भारत में मारुति सुजुकी डिजायर, फोर्ड एस्पायर, होंडा अमेज़ के मुकाबले ला सकती हैं और इसका सीधा मुकाबला हुंडई औरा टर्बो से होगा। वर्तमान में टिगोर की कीमत 5.39 लाख से लेकर 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, लेकिन टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन के साथ इसकी कीमत निश्चित रूप से थोड़ी ज्य़ादा होगी।

6. टाटा टियागो CNG (Tata Tiago CNG)

टियागो सीएनजी एडिशन को कई दिनों पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और माना जा रहा है कि इस कार को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। टाटा टियागो को वर्तमान में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है जो कि 86 पीएस की पावर और 113 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करता है। CNG वैरिएंट को केवल पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा और यह ज्यादा माइलेज के साथ कंपनी की बिक्री को बढ़ावा देगी।

Tata Tiago CNG

7. टाटा टिगोर सीएनजी (Tata Tigor CNG)

टियागो सीएनजी के साथ टिगोर सीएनजी के एक प्रोटोटाइप को भी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टिगोर सीएनजी एडिशन टाटा मोटर्स की रेंज को विस्तार देने में मदद करेगा। इस कार के सीएनजी एडिशन की माइलेज करीब 30 Km/KG हो सकती है। हालाँकि, हम उम्मीद करते हैं कि CNG वैरिएंट पर 1.2 लीटर रेवेट्रोन पेट्रोल इंजन के पावर के आंकड़े थोड़े कम हो जाएंगे।