यहाँ हमने भारतीय बाजार में 2024-25 में आने वाली 7 कारों के बारे में बताया है जिनका इंतजार करना उचित है
मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा, किआ और स्कोडा सहित कई ब्रांड 2024 के शेष महीनों या 2025 में नए मॉडल पेश करने के लिए कमर कस रहे हैं। आइए, इनके द्वारा निकट भविष्य में पेश की जाने वाली 7 नई कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. किआ कार्निवल
आने वाले महीनों में किआ चौथी पीढ़ी की कार्निवल को पुराने मॉडल की तुलना में पूरी तरह से नए सिरे से डिज़ाइन किए गए एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ लॉन्च करेगी। कार का केबिन अधिक फीचर्स और तकनीकों से लैस होगा, लेकिन 200 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क देने वाला परिचित 2.2 लीटर डीजल इंजन संभवतः बरकरार रखा जाएगा।
2. टाटा कर्व
टाटा कर्व को 2024 की दूसरी छमाही में इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जाएगा और उसके बाद आईसीई वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा। कर्व ईवी की सिंगल चार्ज पर रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी और इसे एक अलग कूप डिजाइन दिया जाएगा।
3. महिंद्रा थार 5-डोर
महिंद्रा थार का 5-डोर संस्करण अगस्त में पेश करेगी, जिसे थार अरमाडा नाम दिया जा सकता है। यह मौजूदा तीन-दरवाजे वाले संस्करण से बड़ी होगी और बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर जैसी नए फीचर्स को शामिल करने के साथ इंटीरियर अधिक प्रीमियम होगा। इसमें 1.5 लीटर डीजल, 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन होंगे।
4. स्कोडा कोडियाक
दूसरी पीढ़ी की स्कोडा कोडियाक के इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। ये MQB EVO प्लेटफ़ॉर्म के नए संस्करण पर आधारित है और यह मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़े आयामों का दावा करती है। इसमें शार्प लुक और ज़्यादा फ़ीचर वाला इंटीरियर है, जबकि मौजूदा 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क उत्पादन करता है, जिसे सभी चार पहियों पर पावर ट्रांसफर करने वाले 7-स्पीड डीएसजी के साथ जोड़ा गया है।
5. किआ साइरोस
2024 के अंत से पहले वैश्विक स्तर पर अपनी शुरुआत करने की संभावना के साथ किआ साइरोस एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जो ब्रांड की लाइनअप में सोनेट से ऊपर स्थित होगी। यह कम से कम शुरुआत में सोनेट के साथ इंजन विकल्प साझा कर सकती है, क्योंकि हाइब्रिड विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है। 2025 में भारत में एक ऑल-इलेक्ट्रिक संस्करण भी पेश किया जाएगा। किआ साइरोस का डिजाइन सोल और वैश्विक स्तर पर बेची जाने वाली अन्य किआ एसयूवी से प्रेरित होगा।
6. मारुति सुजुकी ईवीएक्स
मारुति सुज़ुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार, ईवीएक्स का प्रोडक्शन 2025 की शुरुआत में होगा। यह 60 kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जो कॉन्सेप्ट के अनुसार लगभग 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। यह टोयोटा के एक और मॉडल को भी जन्म देगी और यह टोयोटा के 27 पीएल प्लेटफॉर्म के डेरिवेटिव पर आधारित होगी
7. महिंद्रा बीई.05
महिंद्रा बीई.05 ब्रांड के लिए इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक नई लाइन पेश करेगी और इसे पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें एक फ्यूचरिस्टिक केबिन होगा और इसे एक डेडिकेटेड स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर द्वारा सपोर्ट किया जाएगा। दावा किया गया है कि इसकी रेंज 450 किमी से अधिक होगी।