दिसबंर 2020 में Nissan Kicks की खरीद पर 65,000 रूपए की छूट

BS6 Nissan Kicks

निसान किक्स की खरीद पर इयर एंड छूट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनेस भी दिया जा रहा है, जो कि 31 दिसंबर 2020 तक मान्य है

साल 2020 अब समाप्त होने वाला है और तमाम कार कंपनियां अपने साल को ज्यादा बिक्री के साथ खत्म करना चाहते हैं। इसलिए कंपनियां अपनी कारों की खरीद पर इयर एंड बोनेस के साथ-साथ कई तरह की छूट दे रहे हैं। इसी कड़ी में निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी एसयूवी निसान किक्स (Nissan Kicks) की खरीद पर भारी छूट दे रही है।

दरअसल कंपनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर विशेष लाभ की घोषणा की है और निसान किक्स की खरीद पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इस छूट के तहत कार खरीदने वाले खरीददारों को एक्सचेंज बोनेस और इयर एंड छूट दे रही है।

कंपनी ने कहा है कि इस योजना की वैधता केवल 31 दिसंबर, 2020 तक या स्टॉक उपलब्ध होने तक ही मान्य है, जिसके तहत संभावित खरीददार 50,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 15,000 रुपये के अतिरिक्त साल की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि पूर्व लाभ केवल एनआईसी सक्षम डीलरशिप पर प्राप्त किया जा सकता है और विभिन्न प्रकार और स्थान में भिन्न हो सकता है। हालांकि कंपनी जीटी-आर (GT-R) और हाल ही में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट की खरीद पर कोई इयर एंड ऑफर नहीं दे रही हैं।

बता दें कि निसान किक्स को दो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ पेश किया गया है, जिसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर है, जो कि 105bhp की पावर और 142Nm का टार्क विकसित करता है, जबकि 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल 154bhp की पावर और 254Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट छह-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ हो सकता है।

निसान किक्स को XL, XV, XV प्रीमियम, XV प्रीमियम (O) के पांच वेरिएंट में खरीदा जा सकता है, बकि इसे नौ एक्सटेरियर कलर के शेड्स के साथ पेश किया गया है। भारत में निसान किक्स का मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, किया सेल्टोस, एमजी हेक्टर और मारुति एस-क्रॉस जैसी कारों से है और जल्द ही इसके मुकाबले फॉक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा विजन इन को पेश किया जाएगा।