भारत में आने वाली 6 टोयोटा कारें – टोयोटा RAV4 से लेकर रिबैज एर्टिगा तक

Toyota-RAV4-4.jpg

टोयोटा भारतीय कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसके तहत कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कई नई कारों को जोड़ने की योजना बना रही है

भारत में टोयोटा की फॉर्च्यूनर और इनोवा अपनी सेगमेंट की दो सबसे लोकप्रिय कारें हैं, लेकिन बात कंपनी के भारतीय कार बाजार में हिस्सेदारी को लेकर की जाए तो वर्तमान में यह केवल 4.7 प्रतिशत है। लिहाजा कंपनी भारत में अपनी बिक्री और मार्केट शेयर को बढ़ाने के लिए कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। हम इस लेख में आपको टोयोटा की भारत में 6 आगामी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं

1. रिबैज सियाज

हाल ही में यह पता चला था कि टोयोटा भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी सियाज के रिबैज्ड संस्करण को पेश करने के लिए सुजुकी के साथ अपनी वैश्विक साझेदारी का उपयोग करेगी, जो कि देश में टोयोटा यारिस की जगह ले सकती है। कंपनी का मानना है कि यह कार सी-सेडान सेगमेंट में कंपनी की बिक्री में सुधार सकती है, क्योंकि यारिस की बिक्री होंडा सिटी, वेर्ना और सियाज के मुकाबले काफी कम है।

Toyota Ciaz

इस कार को भी कंपनी अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा की तरह कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश करेगी। इस रिबैज कार में पावर देने के लिए सियाज की तरह 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जायेगा जो कि 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

2. रिबैज एर्टिगा

रिबैज सियाज की तरह टोयोटा मारूति एर्टिगा के भी रिबैज वर्जन को पेश करेगी। टोयोटा के पोर्टफोलियो में पहले से ही दो एमपीवी इनोवा और वेलफायर हैं और नई रिबैज एर्टिगा कंपनी के एमपीवी सेगमेंट के विस्तार करने में मदद करेगी। नई टोयोटा एर्टिगा लॉन्च होने के बाद ब्रांड की सबसे सस्ती एमपीवी भी होगी, जो कि संभवतः प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी टेल लैंप्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स, एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, वेंटिलेटेड फ्रंट कप होल्डर, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और और रिवर्स पार्किंग कैमरा से लैस होगी।

Toyota-Ertiga-MPV-Rendered (1)

3. टोयोटा RAV4

भारत में टोयोटा टोयोटा आरएवी4 के लॉन्च की अटकलें सालों से है और इसे कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वर्तमान में पांचवीं पीढ़ी वाली आरएवी4 कंपनी के टीएनजीए-के प्लेटफॉर्म पर आधारित है, और इसे सीबीयू रूट के माध्यम में देश में लाया जा सकता है। भारत में आरएवी4 को 2.5 लीटर, चार-सिलेंडर, एटकिंसन पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो कि इलेक्ट्रिक मोटर के साथ संयुक्त रूप से 218 पीएस की पावर विकसित कर सकता है। यह देखा जाना बाकी है कि आरएवी4 को ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट में पेश किया जाएगा या नहीं। भारत में इस एसयूवी की कीमत लगभग 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

4. मिड साइज एसयूवी

मारुति सुजुकी टोयोटा के सहयोग से देश में पाँच सीटों वाली मिड साइज एसयूवी देश में उतार सकती है, जो कि दोनों ब्रांड के अपने स्वयं के अनूठे प्रोडक्ट होंगे। खबरों के मुताबिक यह मिड साइज एसयूवी टोयोटा रेज़ के प्लेटफार्म पर आधारित होगी, जहाँ दोनों कारें अपने पावरट्रेन एक-दूसरे साथ साझा कर सकती हैं। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स और रेनो डस्टर जैसी कारों से होगा।

Toyota raize-3

5. मिड-साइज़ एमपीवी

टोयोटा रिबैज एर्टिगा के अलावा एक नई एमपीवी पर भी कार्य कर रही है और इसे भी सुजुकी के साथ विकसित किया जाएगा। यह एमपीवी रिबैज एर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच में होगी। हालांकि अभी इसके लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह भी अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। यह कार संभवतः 1.5 लीटर के15बी इंजन के साथ पेश की जाएगी और इसे एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है।

6. सुप्रा

toyota-GR-Supra-1-4

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वीपी नवीन सोनी ने संकेत दिया था कि कंपनी सुप्रा को भारतीय बाजार में लाने पर विचार कर रही है। हालांकि टोयोटा ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाता है तो सुप्रा की केवल 2,500 यूनिट ही सीबीयू आयात नियमों के तहत उपलब्ध हो सकेगी।