भारत में टाटा मोटर्स की आने वाली 6 कारें – टाटा एचबीएक्स से लेकर हैरियर पेट्रोल तक

Tata-Harrier-Camo-2.jpg

यहाँ टाटा मोटर्स की उन 6 आगामी कारों को सूचीबद्ध किया है जिनकी आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए टाटा नेक्सन ईवी, टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर और टाटा अल्ट्रोज के डॉर्क एडिशन को लॉन्च किया है, जबकि साल की शुरूआत में अपनी प्रमुख हैरियर पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी टाटा सफारी को भी पेश किया था। कंपनी यहीं नहीं रूकना चाहती है और अपने पोर्टफोलियो का और भी विस्तार करने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसके तहत भविष्य में 6 नई कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है।

1. टाटा एचबीएक्स

भारत में टाटा मोटर्स लगातार एचबीएक्स के प्रोडक्शन वर्जन की टेस्टिंग कर रही है और हाल ही में आई खबरों की मानें तो दीवाली 2021 के बाद इसका ग्लोबल डेब्यू हो सकता है। कंपनी डेब्यू के बाद इसे कभी भी टाटा हॉर्नबिल के नाम से लॉन्च कर सकती है। अल्ट्रोज के बाद एचबीएक्स भी ब्रांड की दूसरी ऐसी कार होगी, जो कि ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस कार को 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।tata-hbx-14.jpg

2. टाटा टियागो डॉर्क एडिशन

टाटा मोटर्स ने हाल ही में हैरियर डार्क एडिशन के अपडेट वर्जन को पेश किया है और इसके साथ ही नेक्सन, नेक्सन ईवी और अल्ट्रोज़ के डार्क एडिशन भी लॉन्च किए गए हैं। उम्मीद है कि टियागो को भी इसी तरह तरह का डार्क ट्रीटमेंट मिल सकता है, जिसे फेस्टिव सीजन में पेश किया जा सकता है। अन्य कारों की तरह टियागो डार्क एडिशन में भी पेंट व कॉस्मेटिक अपडेट होंगे, लेकिन फीचर्स या पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा।Tata-Tiago-Dark-Edition-Rendering

3. टाटा टियागो सीएनजी

भारत में बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद से टाटा ने टियागो के साथ पेश किए जानें वाले डीजल इंजन को बंद कर दिया था, लेकिन अब कंपनी इसके विकल्प के रूप में इस कार के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट को पेश करने की योजना बना रही है। वर्तमान में यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ आता है। इस तरह सीएनजी किट के साथ इंजन की पावर और टॉर्क में कमी आ सकती है। और इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है।Tata Tiago CNG-2

4. टाटा टिगोर सीएनजी

टाटा टियागो की तरह इसकी सिबलिंग टिगोर सेडान के साथ भी सीएनजी किट की पेशकश की जाएगी और यह टियागो की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं। टियागो की तरह टिगोर के सीएनजी वर्जन में पावर और टॉर्क में कमी देखी जाएगी।

5. टाटा अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक

टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों पुष्टि की थी कि कंपनी 2025 तक दस इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की योजना बना रही है। इस तरह कंपनी ईवी सेगमेंट की लीडर बनने का लक्ष्य लेकर साथ चल रही है। कंपनी ने अल्ट्रोज ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था, जिसे आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी तकनीकि जानकारी व स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं।Tata Altroz EV

6. टाटा हैरियर पेट्रोल

भारत में टाटा हैरियर के पेट्रोल एडिशन की अटकलें पिछले एक साल से है, लेकिन अब उम्मीद है कि इसे इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। पेट्रोल एडिशन के साथ टाटा खरीददारों को हैरियर के किफायती विकल्प देने का प्रयास करेगी। यह नया पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 यूनिट होने की उम्मीद है, जिसे बाद में सफारी के साथ भी पेश किया जा सकता है।