भारतीय बाज़ार में आने वाली 6 छोटी कारें – एमजी एयर ईवी से लेकर नई स्विफ्ट तक

tata altroz ev-2

भारतीय बाजार में एमजी एयर इलेक्ट्रिक, नई जनरेशन स्विफ्ट और सिट्रोएन C3 EV सहित 6 नई कारें अपनी शुरुआत करेंगी

भारत में छोटी और बजट वाली कारों की मांग हमेशा से काफी ज्यादा रही है, इसलिए मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और सिट्रोएन जैसे कई कार निर्माता अभी भी हैचबैक सेगमेंट पर बड़ा दांव लगा रहे हैं, जिसके तहत वे नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। लिहाजा हम आपको यहाँ पर उन छोटी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें निकट भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

1. एमजी एयर ईवी

एमजी इंडिया ने साल 2023 में अपनी एयर ईवी को लॉन्च करने की योजना की पूष्टि की है और इस 2-डोर इलेक्ट्रिक कार को जनवरी में दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा। इसका मुकाबला हाल में लॉन्च हुई टाटा टियागो ईवी हैचबैक से होगा और इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है। यह कार लगभग 20kWh -25kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक से लैस होगी, जो कि 40 बीएचपी वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करेगी। इसमें एक बार चार्ज होने पर 150 किमी की रेंज होगी और इसमें FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम होगा।

wuiling air ev-6

2. नई जेनरेश मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नए जेनरेशन के 2024 में बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी। नई मारुति स्विफ्ट में टोयोटा की स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक वाला 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि लगभग 35 किमी प्रति लीटर से लेकर 40 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। नई स्विफ्ट की तरह मारुति डिज़ायर को भी यही पावरट्रेन मिलेगा।

3. हुंडई ग्रैंड i10 निओस फेसलिफ्ट

हुंडई ग्रैंड i10 Nios हैचबैक को अगले साल मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा। यह मॉडल वर्तमान में अपने परीक्षण के चरण में है और इसके टेस्टिंग प्रोपोटाइप को हाल ही में देखा गया है। नए वर्जन में थोड़ा अलग फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ अपग्रेड हेडलैंप, अपडेटेड रियर बम्पर और नए डिजाइन वाला टेललैंप होंगे। इसे कुछ नए कलर विकल्प भी मिल सकते हैं। इंटीरियर को नए अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर थीम के साथ अपडेट किया जा सकता है। हालाँकि इसे मौजूदा 1.2 लीटर, NA, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के साथ ही पेश किया जाएगा।

2023-hyundai-grand-i10-nios-facelift-spied

4. टाटा अल्ट्रोज़ ईवी

टाटा मोटर्स अपनी ​​प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी अगले साल पेश कर सकती है। इसे पहली बार दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में कॉन्सेप्ट वर्जन में पेश किया गया था। इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, अलग स्टाइल वाला फ्रंट और रियर बंपर, स्टार पैटर्न के साथ एयर डैम, ब्लू हाइलाइट्स के साथ नए अलॉय व्हील आदि मिलेगा, जबकि इंटीरियर में कई फीचर्स रेग्यूलर मॉडल की तरह होंगे। इसमें टाटा के Ziptron इलेक्ट्रिक तकनीक वाला बैटरी पैक मिलेगा, जो कि नेक्सन ईवी में ड्यूटी करता है।

5. सिट्रोएन C3 ईवी

भारत में नई सिट्रोएन C3 ईवी को अगले साल लॉन्च किया जाना है और उम्मीद है कि इसे 50kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है। यह बैटरी पैक पहले से ही ग्लोबल-स्पेक Peugeot e-208 के साथ उपलब्ध है। इसका इंजन 136 पीएस की पावर और 260 एनएम का टार्क विकसित करता है। इसमें फुल चार्ज पर 350 किमी की रेंज हो सकती है और कंपनी इसे 300 किमी की रेंज वाले एक छोटी बैटरी पैक के साथ भी पेश कर सकती है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ईवी से जुड़े कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

citroen c3 electric

6. नई जेनरेशन टाटा टियागो

नई जेनरेशन टाटा टियागो के अगले कुछ सालों में सड़कों पर उतरने की उम्मीद है। इस हैचबैक का नया मॉडल अल्ट्रोज़ और पंच को आधार देने वाले मॉड्यूलर अल्फा प्लेटफॉर्म के लिए मौजूदा प्लेटफॉर्म को हटा देगा। नया आर्किटेक्चर अलग-अलग बॉडी स्टाइल और कई पावरट्रेन के अनुकूल है। नई पीढ़ी में अपडेटेड डिजाइन, नया प्लेटफॉर्म, नए फीचर्स और अपडेटेड पावरट्रेन विकल्प होंगे। इसे 2023 के अंत में या 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।