भारतीय बाजार में 6 नई सेडान मारेंगी एंट्री – नई जेनेरशन होंडा अमेज से लेकर आयोनिक 6 तक

hyundai ioniq 6

यहाँ भारत में आने वाली 6 सेडान को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर, नई अमेज, सील इलेक्ट्रिक आदि  शामिल हैं

भारतीय कार बाजार में सेडान की लोकप्रियता में गिरावट हुई है, लेकिन देश की कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट पेश करने की योजना बना रही है। अपने इस लेख में हम आपको भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली सेडान कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारी लिस्ट में नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर से लेकर बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक शामिल है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर

Maruti Dzire-2
Current generation Dzire

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान में से एक, डिजायर को जल्द ही एक नई पीढ़ी का मॉडल मिलेगा। इसके 2024 के पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसे एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट मिलने वाला है। इसके साथ ही नई डिजायर को कई नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसे 1.2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसकी माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक होने का दावा किया गया है। इसके अलावा मौजूदा पेट्रोल और सीएनजी विकल्प वैसे ही बरकरार रहेंगे।

2. नई जेनेरशन होंडा अमेज

2023-Honda-Accord
2023-Honda-Accord

होंडा की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान अमेज को जल्द ही नई पीढ़ी का मॉडल मिलेगा। वर्ष 2024 में लॉन्च होने वाली ये कार मौजूदा पीएफ2 प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित होगी। इसे 90 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने वाला 1.2-लीटर आई-वीटीईसी इंजन दिया जाएगा। इसकी डिज़ाइन लैंग्वेज ब्रांड की नवीनतम पेशकशों के समान रहने वाली है और इसे ADAS सुइट मिलने की उम्मीद है।

3. हुंडई आयोनिक 6

hyundai ioniq 6 sedan-2

2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित, IONIQ 6 ने जुलाई 2022 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत की थी और यह एक बार चार्ज करने पर 614 किलोमीटर तक की दावा की गई रेंज के साथ आती है। इस ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान की लॉन्च टाइमलाइन अभी तक सामने नहीं आई है और इसे भारतीय लाइन-अप में IONIQ 5 से ऊपर रखा जाएगा। यह E-GMP स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित है।

4. बीवाईडी सील

byd seal electric sedan-2

भारतीय बाजार में अपनी लॉन्चिंग की पुष्टि करते हुए, BYD ने 2023 ऑटो एक्सपो में सील इलेक्ट्रिक सेडान को प्रदर्शित किया था। ये दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है और इसे अगले महीने देश में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 82.5 kWh बैटरी पैक का उपयोग करके अधिकतम दावा की गई सीमा 700 किलोमीटर तक है। लो-स्लंग सेडान केवल 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और ये वैश्विक बाजारों में अत्यधिक लोकप्रिय टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देती है।

5. नई जेनेरशन स्कोडा सुपर्ब

2024 skoda superb

स्कोडा सुपर्ब का चौथी पीढ़ी का मॉडल 2023 के अंत तक अपनी वैश्विक शुरुआत करेगा। जहाँ तक ​​इसके भारत में लॉन्च का सवाल है, जर्मन कार निर्माता ने पुष्टि की है कि वह पहले मौजूदा पीढ़ी के मॉडल को फिर से बीएस6 फेज2 माध्यम में पेश करेगी। उम्मीद है कि इसके बाद चौथी पीढ़ी की सुपर्ब आएगी। हालांकि इसकी लॉन्च टाइमलाइन अभी भी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है।

6. नई जेनेरशन स्कोडा ऑक्टेविया आरएस-iV

ऑक्टेविया नेमप्लेट भारतीय बाजार में वापसी करने के लिए तैयार है। स्कोडा देश में प्लग-इन हाइब्रिड ऑक्टेविया आरएस आईवी पेश करके पर्यावरण के अनुकूल मार्ग को अपनाएगा। चौथी पीढ़ी की ऑक्टेविया पर आधारित, इस सेडान को भारत में सीबीयू रूट के जरिए बेचा जाएगा, जिससे इसका आयात सालाना 2,500 यूनिट तक सीमित रहेगा।

skoda octavia RS

ये सेडान 1.4-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी जो 116 बीएचपी की पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होगा और 245 बीएचपी का संयुक्त पावर आउटपुट व 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा। इस साल की शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि 2023 के मध्य तक इसकी शुरुआत होगी। उम्मीद है कि स्कोडा साल 2024 में किसी समय ऑक्टेविया आरएस-आईवी को लॉन्च कर सकती है।