मारुति और टोयोटा की आने वाली 6 हाइब्रिड कारें – नई स्विफ्ट से 7-सीटर हाइराइडर तक

grand vitara 7-seater rendering
Image Source: SRK Designs

यहाँ हमने मारुति सुजुकी और टोयोटा की आने वाली 6 हाइब्रिड कारों को सूचीबद्ध किया है

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और इलेक्ट्रिक कारों की चार्जिंग को लेकर अनिश्चितता के बीच मौदूजा समय में हाइब्रिड कारें भी बेहतरीन विकल्प हैं। अपने इस लेख में हम मारुति सुजुकी और टोयोटा की माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च होने वाली कारों की जानकारी लेकर आए हैं।

1. 7-सीटर ग्रैंड विटारा और 7-सीटर टोयोटा हाइराइडर

7 seater toyota hyryder rendering
Rendering Source: SRK Designs

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के 7-सीटर वर्जन को संभवतः साल 2025 की पहली छमाही में भारत में लॉन्च किया जाएगा। दोनों में अपने संबंधित 5-सीटर सिब्लिंग की तुलना में कॉस्मेटिक बदलाव होंगे और इनमें 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन की पेशकश की जाएगी।

2. टोयोटा फॉर्च्यूनर एमएचईवी

toyota fortuner hybrid

माइल्ड-हाइब्रिड टोयोटा फॉर्च्यूनर पिछले कुछ महीनों से अपने हाइलेक्स एमएचईवी सिबलिंग के साथ वैश्विक स्तर पर उपलब्ध है। 2.8 लीटर डीजल इंजन 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है, जिससे प्रदर्शन को बढ़ावा मिलता है और माइलेज में सुधार होता है। इसमें बैज जोड़ने के अलावा, कोई बाहरी बदलाव नहीं किया जाएगा और हमें उम्मीद है कि फॉर्च्यूनर एमएचईवी इस साल के अंत में या 2025 में भारत में आ जाएगी।

3. नई जेनेरशन मारुति स्विफ्ट और डिजायर

पिछले साल टोक्यो में पेश की गई नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट अगले महीने अपने प्रोडक्शन-रेडी रूप में लॉन्च होने के लिए तैयार है। स्विफ्ट के इस संस्करण में आधुनिक रुझानों के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए बेहतर सुविधाओं और प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ बाहरी और आंतरिक दोनों हिस्सों में अपडेटेड डिजाइन एलीमेंट दिए गए हैं।

2024 maruti swift-3

इंजन लाइनअप में के-सीरीज यूनिट की जगह 1.2 लीटर जेड सीरीज 3-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन की आने की संभावना है, जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। यही इंजन नई जेनेरशन डिजायर को भी पावर देगा, जो इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में आने वाली है। नई स्विफ्ट की तुलना में इसमें उल्लेखनीय कॉस्मेटिक अपडेट होंगे और इसकी फीचर सूची भी स्विफ्ट जैसी होगी।

4. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फेसलिफ्ट

maruti suzuki fronx-10

फेसलिफ्टेड मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के अगले साल किसी समय आने की उम्मीद है। इसके लॉन्च के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को बड़ी संख्या में खरीदार मिले हैं और आगामी फेसलिफ्ट में मौजूदा पीढ़ी के जीवनकाल को बढ़ाने के लिए मामूली एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट प्राप्त होंगे। प्रमुख अपडेट स्थानीय रूप से निर्मित स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम का आगमन होगा जो 35 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक की दावा की गई माइलेज को सक्षम करेगा।