भारत में लॉन्च होने वाली 6 सीएनजी एसयूवी – ग्रैंड विटारा से लेकर नेक्सन सीएनजी तक

toyota hyryder-9

सीएनजी कारें बेहतर ज्यादा माइलेज और सस्ती परिचालन लागत के लिए जानी जाती हैं और इनसे पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है

देश में सीएनजी कारों की बढ़ती मांग के साथ कई कार निर्माता अपनी व्यावहारिक कारों की लॉन्च के साथ बाजार में अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। हमने यहाँ उन 6 आगामी सीएनजी एसयूवी को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें निकट भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

1. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी

भारत में मारूति ब्रेजा का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन जैसी कारों से है और जल्द ही इसे फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश किया जाएगा। ब्रेजा सीएनजी के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किये जाने की भी संभावना है और इसे 7 वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सीएनजी मोड में 87 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा।

maruti-brezza-cng-leaked.jpg

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी

अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी के लॉन्च की पुष्टि हाल ही में टोयोटा ने की है और यह बाजार में आने के बाद पहली सीएनजी मिड साइज एसयूवी होगी। यह कार मारुति के 1.5L K15C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि सीएनजी मोड में 90 बीएचपी की पावर विकसित करता है। इसमें 26 किमी प्रति किलो का माइलेज मिलेगा।

3. मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी

मारुति सुजुकी विटारा वर्तमान में ब्रांड के लाइन-अप में सबसे महंगी एसयूवी है और जल्द ही इसे सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। यह 1.5L K15C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी और इसे मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।

maruti-suzuki-grand-vitara-5

4. टाटा नेक्सन सीएनजी

टाटा नेक्सन को वर्तमान में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है। उम्मीद है कि ब्रांड जल्द ही उन खरीदारों के लिए नेक्सन सीएनजी लॉन्च करेगा जो भारत में फीचर से भरपूर और गतिशील रूप से क्रमबद्ध सीएनजी एसयूवी की तलाश कर रहे हैं। इसे 1.2 लीटर इंजन के साथ पेश करने की संभावना है।

5. किआ सोनेट सीएनजी

किआ सोनेट को भी जल्द ही सीएनजी पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है और यह बाजार में आगामी मारुति ब्रेज़ा सीएनजी और नेक्सन सीएनजी से मुकाबला करेगी। इसके भारत में पहली किआ सीएनजी कार होने की संभावना है और इसे 1.0 लीटर टर्बो इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। पेट्रोल अवतार में यह टर्बो पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी की पीक पावर और 172 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है।

Kia Sonet

6. टाटा पंच सीएनजी

टाटा पंच को देश में ब्रांड की पहली माइक्रो-एसयूवी के रूप में स्थापित किया गया है और इसे जल्द ही सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। पंच सीएनजी को 1.2 लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलने की संभावना है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। यह सेटअप पहले से ही टियागो और टिगोर सीएनजी में उपलब्ध है। इसे देश में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।