
मारुति सुजुकी आने वाले सालों में भारत में बड़े पैमाने पर बिकने वाले सेगमेंट के लिए कई हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
आने वाले समय में मारुति सुजुकी भारत के प्रतिस्पर्धी कार बाज़ार में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है। इसके लिए कंपनी कई नई छोटी और किफायती कारें लॉन्च करेगी। इनमें हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल होंगे, साथ ही कई अलग-अलग बॉडी स्टाइल भी मिलेंगे। कंपनी का ध्यान ऐसी कारें लाने पर है जो रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करें और बजट में भी फिट हों। यहाँ हमने भारत में 6 कारों के बारे में जानकारी दी है, जिनके अगले कुछ सालों में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
1. New Maruti Suzuki Small Car

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में एक बिल्कुल नई एंट्री-लेवल कार पेश करने पर काम कर रही है, जिसके हाइब्रिड, फ्लेक्स-फ्यूल और सीएनजी सहित कई इंजन विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी का लक्ष्य उन ग्राहकों को वापस लाना हो सकता है जो पहली बार कार खरीदते हैं। इस वर्ग में पिछले कुछ समय से तेजी से कमी देखी जा रही है, जिसे कंपनी फिर से बढ़ाना चाहती है।
2. Maruti Suzuki eWX

मारुति सुजुकी की आने वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार का डिज़ाइन eWX कॉन्सेप्ट जैसा हो सकता है। यह लंबी और सीधी स्टाइल वाली होगी, जिससे अंदर ज्यादा जगह मिल सकेगी। इसमें उपयोगिता और किफायती कीमत पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, ताकि भारतीय खरीदारों को एक सस्ती और बढ़िया इलेक्ट्रिक कार मिल सके।
3. New Maruti Suzuki Baleno

अगली पीढ़ी की मारुति सुजुकी बलेनो के 2027 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जो एक नए डिज़ाइन और ज़्यादा सुविधाओं से भरपूर केबिन के साथ आएगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मारुति अपनी खुद की हाइब्रिड तकनीक पर काम कर रही है, जिससे माइलेज 30 किमी/लीटर से भी ज्यादा हो सकता है।
4&5. Maruti Suzuki Compact MPV & Micro SUV
मारुति सुजुकी एक बिल्कुल नई 7-सीटर एमपीवी पर काम कर रही है, जो संभवतः ब्रांड के नेक्स्ट-जेनरेशन स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसके अलावा, एक नई माइक्रो एसयूवी पर भी काम चल रहा है, जिसके 2026 या 2027 के अंत तक आने की उम्मीद है। हाइब्रिडाइजेशन के साथ यह टाटा पंच और हुंडई एक्सेंट को टक्कर दे सकती है।

रेनो काइगर जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए तैयार, मारुति सुजुकी की आगामी कॉम्पैक्ट एमपीवी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध सुजुकी स्पैसिया से स्टाइलिंग ले सकती है। बड़े केबिन के साथ, यह संभवतः उन परिवारों और पहली बार कार खरीदने वालों के लिए उपयुक्त होगी जो अर्टिगा से कम कीमत में एक किफायती कार की तलाश में हैं।
6. Maruti Suzuki Fronx Hybrid

मारुति सुजुकी कथित तौर पर फ्रॉन्क्स का एक अपडेटेड वर्ज़न तैयार कर रही है, जिसका लॉन्च निकट भविष्य में होने की उम्मीद है। इसमें ADAS जैसे फ़ीचर्स हो सकते हैं और इसमें फ्रॉन्क्स के एक्सपोर्ट वर्ज़न वाला स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जा सकता है, जिसके बाद इसे कंपनी द्वारा विकसित हाइब्रिड यूनिट में बदला जा सकता है।