यहाँ हमने 6 टाटा एसयूवी के बारे में जानकारी दी है जिनके भारत में 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है
टाटा मोटर्स ने इस साल भारतीय बाजार में नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के साथ-साथ अपडेटेड हैरियर और सफारी को लॉन्च किया है और इन्हें ग्राहकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वहीं कैलेंडर वर्ष 2024 टाटा मोटर्स के लिए व्यस्त साबित होगा क्यूंकि कंपनी कई नए मॉडल लॉन्च करने पर काम कर रही है। यहाँ हम आपके लिए अगले साल आने वाले सभी मॉडलों की सूची लेकर आए हैं।
1. टाटा पंच ईवी
पंच के इलेक्ट्रिक संस्करण को कॉस्मेटिक अपडेट और आईसीई वेरिएंट की तुलना में अधिक प्रीमियम इंटीरियर के साथ कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है। इसमें फेसलिफ्टेड नेक्सन की फीचर सूची के साथ कई समानताएं होंगी और इसे ब्रांड के विस्तारित इलेक्ट्रिक लाइनअप में नेक्सन ईवी के नीचे स्थान दिया जाएगा। इसमें 350-500 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है।
2. टाटा कर्व ईवी और पेट्रोल
प्रोडक्शन-स्पेक कर्व 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर्व कॉन्सेप्ट के डिजाइन से काफी प्रभावित होगी और इसे इलेक्ट्रिक और आईसी-इंजन दोनों संस्करणों में बेचा जाएगा। ईवी अगले साल की शुरुआती छमाही में आने वाली पहली ईवी होगी और एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 500 किमी से अधिक होगी।
ICE कर्व के 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और अन्य जैसी मध्यम आकार की एसयूवी से होगा।
3. टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल
फेसलिफ्टेड हैरियर और सफारी की रेंज को बिल्कुल नए TGDI चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को शामिल करने के साथ और विस्तारित किया जाएगा, जिसका 2023 ऑटो एक्सपो में अनावरण किया गया था। यह इंजन लगभग 168 बीएचपी की पावर और 280 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करेगा और इसे 6-स्पीड एमटी या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
4. टाटा हैरियर ईवी
4×4 हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट ने इस साल की शुरुआत में ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो में काफी ध्यान आकर्षित किया था और इसके डिजाइन ने नवीनतम आईसीई हैरियर और सफारी को प्रभावित किया है। हैरियर ईवी के उत्पादन संस्करण की रेंज भी 500 किमी से अधिक होगी और इसकी बिक्री 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है।