भारतीय बाजार में 2-4 लाख रुपये के अंदर लॉन्च होंगी 6 प्रीमियम बाइक्स

Royal Enfield Shotgun 650 Design Render-2
Rendering Source: TrippleLines

भारतीय बाजार में 2-4 लाख रुपये की रेंज में ट्रायम्फ, यामाहा, रॉयल एनफील्ड जैसी लोकप्रिय टू-व्हीलर निर्माता 6 नई प्रीमियम बाइक्स पेश करने जा रही हैं

मोटरसाइकिल उत्साही लोगों के लिए निकट भविष्य में कई अच्छी खबरें आने वाली हैं। भारत में जल्द ही 2 से 4 लाख रुपये के प्राइस रेंज में प्रीमियम बाइक्स की एक सीरीज आने वाली है। आगामी प्रीमियम बाइक्स की लिस्ट में यामाहा से लेकर रॉयल एनफील्ड की सदाबहार क्लासिक तक शामिल है। आइए इन बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिलों पर करीब से नजर डालते हैं।

1. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X

triumph scrambler 400X-5

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X का खुलासा पहले ही हो चुका है और इसकी कीमतों की घोषणा अक्टूबर में की जाएगी। उम्मीद है कि कंपनी इसे 2.5 से 3 लाख रुपये के बीच में लॉन्च करेगी। इसमें 398cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और राइड-बाय-वायर तकनीक के साथ आएगा। इसके लिए बुकिंग पहले से ही चल रही है।

2. यामाहा R3

yamaha yzf r3

यामाहा R3 को भी साल 2024 की शुरुआत में पेश किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 4-4.5 लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है। यामाहा की R3 इंडोनेशिया से CBU के रूप में आएगी, जिसमें 42 बीएचपी की पावर और 29.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने वाला 321cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा। अपडेटेड यामाहा R3 में नए एलईडी इंडिकेटर और बिल्कुल नया बैंगनी रंग शामिल है। फीचर्स में स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल एबीएस, ऑल-एलईडी लाइटिंग और एलसीडी डिस्प्ले शामिल हैं। इसे एक सुपरस्पोर्ट के रूप में डिजाइन किया गया है।

3. यामाहा एमटी-03

yamaha mt03

यामाहा एमटी-03 इंडियन मार्केट के अंदर 2024 की शुरुआत में एंट्री करेगी और इसकी कीमत लगभग 3.5-4 लाख रूपए के बीच हो सकती है। यामाहा R3 का नेकेड सिबलिंग यामाहा एमटी-03, वही 321 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन साझा करता है, जो 42 बीएचपी की पावर और 29.5 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। ये समान फीचर्स के साथ आती है, जिसमें स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल एबीएस, ऑल-एलईडी लाइटिंग और एलसीडी डिस्प्ले शामिल है।

4. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

royal-enfield-himlayan-450-5.jpg

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को 1 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी संभावित कीमत 2.5 लाख रुपये होने वाली है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 भारत में सबसे रोमांचक आगामी प्रीमियम मोटरसाइकिलों में से एक है। जैसा कि टीज़र में दिखाया गया है, मौजूदा हिमालयन 411 की तुलना में इसमें एक नई चेसिस के साथ शार्प डिजाइन मिलने वाला है। इसे 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 40 बीएचपी की पावर और 40 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने की संभावना है।

5. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

Royal Enfield Shotgun 650 Design Render-4

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाना है और इसकी शुरुआती कीमत 3.5-4 लाख रुपये की करीब हो सकती है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 लो-स्लंग स्टांस के साथ ब्रांड की नई बॉबर मोटरसाइकिल होगी। इसमें 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन होगा, जो 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क उत्पन्न उत्पन्न करेगा।

6. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

क्लासिक 650 रॉयल एनफील्ड के 650cc परिवार का विस्तार करने के लिए तैयार है और इसे 2024 के अंत तक पेश किया जाना है। कंपनी इसकी कीमत 3.5-4 लाख रुपये के बीच रख सकती है। इसे 649cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलने वाला है। ये इंजन 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। इसका गियरबॉक्स स्मूथ-शिफ्टिंग 6-स्पीड यूनिट होगा।