घरेलू बाजार के अंदर अगले दो सप्ताह में 6 नई एसयूवी लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे हैं
त्यौहारी सीजन से पहले देश का ऑटोमोबाइल बाजार गुलजार होने वाला है। घरेलू बाजार में होंडा से लेकर मर्सडीज तक पॉपुलर कार कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट पेश करने को तैयार है। अलगे 2 हफ्तों के अंदर भारतीय बाजार में 6 नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं और यहाँ उनके बारे में जानकारी दी जा रही है।
1. होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट की आधिकारिक कीमतों की घोषणा हो चुकी है और इसकी कीमत 11 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 16 लाख रूपए तक जाती है। मध्यम आकार की इस एसयूवी में पांचवीं पीढ़ी की सिटी के साथ कई समानताएं हैं, क्योंकि ये दोनों कारें इंजन के साथ-साथ प्लेटफॉर्म और अन्य यांत्रिक बिट्स साझा करते हैं। ये 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इंजन को 6-स्पीड एमटी और सीवीटी से जोड़ा गया है।
2. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
उम्मीद है कि सिट्रोएन इस महीने के मध्य तक C3 एयरक्रॉस की कीमतों का खुलासा करेगी। ये एसयूवी पांच और सात सीटों वाले लेआउट में उपलब्ध होगी और इसे 1.2 लीटर टर्बो थ्री-पॉट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया गया है, जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत काफी आक्रामक होगी।
3. टाटा नेक्सन ईवी और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स 14 सितंबर को नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की कीमतें जारी करेगी। दोनों कर्व कॉन्सेप्ट से डिजाइन प्रेरणा लेते हैं और इंटीरियर में बड़ी टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल कंसोल, नया स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मानक के रूप में 6 एयरबैग जैसी नई सुविधाओं की उपस्थिति के साथ पूरी तरह से सुधार किया जाएगा। पेट्रोल-स्पेक टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में नए पांच-स्पीड एमटी और सात-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिए गए हैं।
4. वोल्वो C40 रिचार्ज
वोल्वो C40 रिचार्ज को 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसमें एक्ससी40 रिचार्ज के साथ काफी समानताएं हैं। इसकी पहचान कूप जैसी छत से है और यह सीएमए प्लेटफॉर्म पर स्थित है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटरें मिलकर 408 पीएस की पावर और 660 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती हैं। 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 530 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा करता है।
5. मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई को ईवीए प्लेटफॉर्म पर आधारित किया गया है और इसके इंडिया-स्पेक मॉडल को 90.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलता है, जो ईक्यूई 350 प्लस वेरिएंट के लिए डब्ल्यूएलटीपी चक्र में 590 किमी की दावा की गई ड्राइविंग रेंज हासिल करने में मदद करता है। ये डिजाइन ब्रांड द्वारा बेचे गए अन्य ईक्यू सीरीज मॉडलों के समान है और इसके इंटीरियर को भी अपग्रेड किया गया है। इसकी आधिकारिक कीमतों की घोषणा 15 सितंबर को की जाएगी।