
टाटा, हुंडई ऑडी, मर्सिडीज-बेंज और वोल्वो जैसी लग्जरी कार निर्माता कंपनियां अगस्त 2023 में नई एसयूवी लाएंगी
अगस्त 2023 का महीना ऑटोमोटिव उद्योग के लिए दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई नए मॉडल लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए अगस्त 2023 में आने वाली सभी एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं। हमारी इस लिस्ट में टाटा पंच सीएनजी से लेकर वोल्वो C40 रिचार्ज तक शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. टाटा पंच सीएनजी
टाटा पंच सीएनजी ने इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज़ सीएनजी के साथ अपनी वैश्विक शुरुआत की थी। ये हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर SUV को सीधे टक्कर देने के लिए अगले महीने बिक्री पर जाएगी और इसे 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सीएनजी मोड में लगभग 73.5 पीएस का उत्पादन करता है। इसे केवल 5-स्पीड एमटी के साथ जोड़ा जाएगा।
2. हुंडई क्रेटा और अल्कजार स्पेशल एडिशन
हुंडई क्रेटा को 2024 की शुरुआत में मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा और उससे पहले, मिडसाइज एसयूवी को अगले महीने एक नया स्पेशल एडिशन मिलेगा। संभवतः इसे एडवेंचर वेरिएंट कहा जाएगा, ये अंदर और बाहर कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आएगी। यह हाल ही में एक्सटर में पेश की गई रेंजर खाकी कलर स्कीम से लैस हो सकती है और केबिन के अंदर भी अपल्होस्ट्री में मामूली बदलाव हो सकते हैं। इसी तरह, तीन-रो वाली हुंडई अलकाज़ार को क्रेटा की तरह लगभग समान अपडेट के साथ एक एडवेंचर वेरिएंट मिलेगा।
3. ऑडी Q8 ई-ट्रॉन
हाल ही में बाजार में अपनी शुरुआत के बाद, ऑडी Q8 ई-ट्रॉन की कीमतों की घोषणा 18 अगस्त को की जाएगी। इसे दो बॉडी टाइप्स में पेश किया जाएगा। यह एक अपडेटेड एक्सटीरियर के साथ आती है और इसके इंटीरियर में भी नए फीचर्स जोड़े गए हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें 600 किमी तक की दावा की गई रेंज के साथ 95 kWh और 114 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा।
4. नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी
9 अगस्त, 2023 को मर्सिडीज-बेंज इंडिया न्यू जेन जीएलसी पेश करेगी। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में बेचा जाएगा, जिसमें 23 एचपी की पावर जोड़ने के लिए 48 वोल्ट स्टार्टर मोटर का उपयोग किया जाएगा। वहीं इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी कई बदलाव किए जाएंगे।
5. वोल्वो C40 रिचार्ज
अगले महीने वोल्वो द्वारा भारत में एक और इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की उम्मीद है। C40 रिचार्ज में XC40 रिचार्ज के साथ कई समानताएं हैं और ये सीएमए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें एक ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप होगा, जो 408 एचपी की पावर और 660 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। इसमें दिया जाने वाला 78 kWh बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज हासिल करने में मदद करता है।