भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयार हैं ये 6 नई एसयूवी – कर्व से लेकर थार 5-डोर तक

tata curvv-13

भारतीय बाजार में इस साल महिंद्रा थार 5-डोर, क्रेटा ईवी और टाटा कर्व सहित 6 नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं

एसयूवी बाजार में लगातार बढ़ती हिस्सेदारी भारतीय बाजार में नए खिलाड़ियों को आकर्षित कर रही है। इस मांग को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता इलेक्ट्रिक वाहन और आईसीई दोनों क्षेत्रों में अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। 2024 कुछ बेहद लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित एसयूवी के लॉन्च का गवाह बनने वाला है। यहाँ आगामी 6 एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. महिंद्रा थार 5-डोर

महिंद्रा थार 5-डोर को अरमाडा नाम दिए जानें की उम्मीद है और इसे 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। लीक हुई  तस्वीरों से पता चलता है कि थार 5-डोर के डिजाइन में थोड़े बदलाव होंगे। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, नए 19-इंच के अलॉय व्हील, दोबारा डिज़ाइन किए गए टेल लैंप शामिल हैं।

2024-mahindra-5-door-thar.jpg

केबिन के अंदर नया स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिक सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट पैकेज का हिस्सा होंगे। स्कॉर्पियो एन के प्लेटफॉर्म पर आधारित, ऑफ-रोड एसयूवी परिचित टर्बो डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। उम्मीद है कि थार 5-डोर का उत्पादन जून में शुरू होगा।

2. मारुति सुजुकी ईवीएक्स

maruti suzuki eVX-11

मारुति सुजुकी ईवीएक्स को 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की पहली ईवी को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी बिल्कुल नए बॉर्न-इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। डायमेंशन के संदर्भ में इस प्रोडक्शन-स्पेक वाहन की लंबाई 4.3 मीटर होगी। कंपनी द्वारा बताए गए विवरण के अनुसार यह ईवी दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसमें एक 48 किलोवाट यूनिट होगी, जो लगभग 400 किलोमीटर की दावा की गई रेंज देगी। वहीं 60 किलोवाट बैटरी एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

3. टाटा हैरियर ईवी

tata harrier ev-6

हाल ही में 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपने कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित की गई हैरियर ईवी के 2024 के त्योहारी सीजन के आसपास भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक एसयूवी ओमेगा-आर्क प्लेटफॉर्म के अपडेटेड स्पेसिफिक वर्जन पर आधारित होगी। इसमें लगभग 60 kWh बैटरी पैक होने की उम्मीद है और इलेक्ट्रिक हैरियर लगभग 500 किलोमीटर की दावा की गई रेंज प्रदान करेगी। इसका डिजाइन हैरियर फेसलिफ्ट से प्रेरित होगा और इसमें कुछ इलेक्ट्रिक-स्पेसिफिक टच होंगे। इसे डुअल-मोटर AWD सेटअप भी मिलेगा।

4. हुंडई क्रेटा ईवी

Hyundai-Creta-EV-2024

भारतीय बाजार के लिए हुंडई की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी वर्तमान में टेस्टिंग फेज में है। कोरियाई कार निर्माता ने अब तक केवल प्रीमियम सेगमेंट यानी कोना ईवी और आयोनिक 5 को इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में पेश किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए तो हुंडई क्रेटा ईवी 2025 के शुरुआत तक लॉन्च हो सकती है। इसमें 45 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा।

5. टाटा कर्व

tata curvv-18

पंच ईवी पेश करने के बाद टाटा मोटर्स इस कैलेंडर वर्ष के मध्य तक कर्व ईवी को पेश करने की तैयारी कर रही है। यह Acti.ev प्लेटफॉर्म पर निर्मित दूसरा टाटा मॉडल होगा और इसमें 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज होने का दावा किया गया है। टाटा कर्व ईवी के लॉन्च के बाद 2024 की दूसरी छमाही में इसका आईसीई समकक्ष लॉन्च किया जाएगा।

6. महिंद्रा XUV.e8

ब्रांड के बॉर्न-इलेक्ट्रिक इंग्लो प्लेटफॉर्म पर आधारित महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 को 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक संस्करण 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर लेगा, जो रेंज में 227-345 बीएचपी की पावर आउटपुट पैदा करेगा। यह क्रमशः सिंगल और डुअल मोटर सेटअप का उपयोग करके टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध होगी।

mahindra XUv.e8 rendering

आकार के मामले में यह XUV700 की तुलना में थोड़ी बड़ी होगी। XUV.e8 के प्रोडक्शन-रेडी टेस्टिंग मॉडल को भारत में कई बार देखा गया है, जिससे आंशिक रूप से डिज़ाइन का पता चलता है। इसमें वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैम्प का एक नया सेट, पूर्ण-चौड़ाई वाले एलईडी डीआरएल और अलॉय व्हील के लिए एक नया डिजाइन शामिल है।