भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली 6 नई एमपीवी – किआ से एमजी तक

2025-kia-carnival-3

यहाँ हम 6 आगामी एमपीवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनमें 2 इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं

2024 और 2026 के बीच एमपीवी बाजार काफी तेजी से बढ़ने वाला है, क्योंकि निर्माता पारंपरिक ICE और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) दोनों ही सेगमेंट में नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। हम आपके लिए मारुति, किआ, निसान और एमजी जैसे ब्रांड्स की आने वाली फैमिली-ओरिएंटेड एमपीवी की सूची लेकर आए हैं।

1. नई जेनेरशन किआ कार्निवल

चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च होने वाली है, जिसमें इसके पिछले मॉडल की तुलना में डिज़ाइन और फीचर्स में पर्याप्त बदलाव किए गए हैं। पूरी तरह से नए डिज़ाइन वाला यह मॉडल आधुनिक और प्रीमियम के साथ-साथ एडवांस तकनीकों का भी प्रदर्शन करेगी। नई जेनेरशन किआ कार्निवल में शक्तिशाली 2.2 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन बरकरार रहेगा।

2. एमजी एमपीवी

वुलिंग क्लाउड ईवी पर आधारित एमजी की ये आगामी एमपीवी बॉडी स्टाइल वाली होगी। 4.3 मीटर की कुल लंबाई के साथ एक सामान्य एमपीवी की व्यावहारिकता और विशालता को शामिल करते हुए 5-सीटर को क्रॉसओवर के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। इसमें क्लाउड के समान 37.9 kWh या 50.6 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया जा सकता है।

3. किआ कैरेंस फेसलिफ्ट और कैरेंस ईवी

Image Source: cshin1207

किआ की आगामी इलेक्ट्रिक आरवी के 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे स्थानीयकृत से गुजरना पड़ सकता है, क्योंकि ये कैरेंस आईसीई के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। ये इलेक्ट्रिक साइरोस कॉम्पैक्ट एसयूवी के बाद लॉन्च हो सकती है। इस बीच, कैरेंस आईसीई के लिए मिड-लाइफ अपडेट भी विकास के अधीन है।

5. ट्राइबर पर आधारित निसान एमपीवी

renault triber

निसान निकट भविष्य में भारत में फेसलिफ़्टेड काइगर और एक्स-ट्रेल को लॉन्च करने की योजना बना रही है और दोनों को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अलावा, रेनो ट्राइबर के समान आर्किटेक्चर पर बनी एक कॉम्पैक्ट एमपीवी के भी शामिल होने की उम्मीद है।

6. मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एमपीवी

suzuki spacia

मारुति सुजुकी एक कॉम्पैक्ट एमपीवी पर काम कर रही है जिसका कोडनेम YDB है। इसे एर्टिगा के नीचे रखा जाएगा और यह स्पैसिया एमपीवी पर आधारित होगी। यह संभवतः 1.2 लीटर Z1E पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसकी शुरुआत नई जनरेशन स्विफ्ट में हुई थी।