भारत में लॉन्च होने वाली 6 नई हुंडई कारें – क्रेटा फेसलिफ्ट से कोना फेसलिफ्ट तक

hyundai creta n line

हुंडई भारत में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनमें फेसलिफ्ट मॉडल और नए जनरेशन के साथ साथ नई इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं

हुंडई ने आने वाले महीनों के लिए कुछ महत्वपूर्ण नए उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी भारत में आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर, कोना फेसलिफ्ट, नई जनरेशन वेर्ना, ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट और क्रेटा फेसलिफ्ट को अगले साल लॉन्च कर सकती है। इन कारों को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी नए स्टारगेज़र के साथ कॉम्पैक्ट MPV स्पेस में प्रवेश करने की योजना बना रही है, जिसे हाल ही में इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च किया गया है। यहाँ हुंडई की 6 आगामी कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक

हुंडई आयोनिक 5 को भारत में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जो विभिन्न बॉडी स्टाइल के अनुकूल है। हुंडई भारत में इसकी कीमत EV6 के मुकाबले काम रखेगी। इसे वैश्विक बाजारों में सिंगल मोटर और डुअल-मोटर सेटअप के साथ पेश किया गया है जो क्रमशः 350 एनएम के साथ 169 बीएचपी और 605 एनएम के साथ 306 बीएचपी की पावर विकसित करता है। इसे 72.6kWh और 58kWh के साथ दो बैटरी पैक में पेश किया जाता है, जो 481 किमी और 385 किमी की रेंज देता है।

Hyundai ioniq 5

2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

भारत में क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को 2023 में पेश किया जाएगा और इसका डेब्यू 2023 ऑटो एक्सपो में होने की उम्मीद है। इसके ज्यादातर अपग्रेड इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में किए जाएंगे, जबकि इंजन सेटअप को मौजूदा मॉडल से आगे बढ़ाया जाएगा। क्रेटा फेसलिफ्ट में ब्रांड की नई पैरामीट्रिक ग्रिल होगी और फ्रंट बम्पर भी संसोधित किया जाएगा, जिसमें व्यापक एयर इनलेट, नए हेडलैंप, नए एलईडी टेललैंप और अलग टेलगेट डिज़ाइन शामिल है। क्रेटा फेसलिफ्ट ADAS जैसी सुविधा से भी लैस होगी।

3. हुंडई कोना फेसलिफ्ट

हुंडई कोना फेसलिफ्ट के 2022 के अंत तक सड़कों पर आने की संभावना है। इसे 204 बीएचपी की पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 64kWh का बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है। कार में नई क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, स्लीकर हेडलैंप, कम बॉडी क्लैडिंग, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और अपडेट फ्रंट और रियर बंपर की सुविधा होगी। वहीं इंटीरियर में 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टिविटी होगी। सेफ्टी के लिए कार को रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट, ई-कॉल आदि मिलेगा।

Hyundai Kona Electric Facelift

4. हुंडई ग्रैंड i10 NIOS फेसलिफ्ट

हुंडई ने ग्रैंड i10 Nios फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस हैचबैक के अपडेटेड वर्जन के फ्रंट एंड पर डिजाइन में ज्यादातर बदलाव किए जाने की उम्मीद है। इसमें नई डिजाइन वाली ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ संशोधित हेडलैंप मिल सकते हैं, जबकि इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, अपडेटेड रियर बंपर और नए टेललैंप्स का नया सेट हो सकता है। हालाँकि इसके इंजन विकल्प में बदलाव नहीं होगा।

5. नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना

इस सेडान के नए जेनरेशन को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा, जबकि इससे पहले यह 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में डेब्यू कर सकती है। नई वेर्ना मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी होगी और इसका केबिन भी बड़ा होगा। यह हुंडई की नई ‘सेंसियस स्पोर्टीनेस’ डिजाइन दर्शन का पालन करेगी जिसमें टर्न-सिग्नल इंटीग्रेशन वाइड के साथ एक नया पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न ग्रिल होगा। इसे भी क्रेटा की तरह ADAS मिलेगा, जबकि इंजन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान होंगे।

new gen hyundai verna

6. हुंडई स्टारगेज़र एमपीवी

अटकलों की मानें तो यह दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता भारत में स्टारगेज़र एमपीवी को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह मॉडल पहले से ही इंडोनेशियाई बाजार में बिक्री पर है। इसे 115 बीएचपी वाले 1.5 लीटर MPI पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और iVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इसे 6-सीटर लेआउट में बेचा जाता है और फीचर्स के रूप में इसे 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जिंग और फुल एलईडी लाइटिंग के साथ ADAS आदि मिलते हैं।