भारत में 15 लाख रूपए के अंदर लॉन्च होंगी 6 नई इलेक्ट्रिक कारें – टाटा से किआ तक

skoda vision 7S

हुंडई, टाटा, किआ, स्कोडा, फॉक्सवैगन और एमजी जैसे कार ब्रांड 15 लाख रूपए की कीमत के अंदर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं

इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट 2025 में अपना अगला बड़ा कदम उठाने की प्रतीक्षा कर रहा है और कार निर्माता बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कई नए मॉडल पेश करने जा रहे हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए उन सभी आगामी ईवी की डिटेल्स लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है।

1. एमजी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी

mg-yep-patent

एमजी मोटर को कॉमेट ईवी के साथ अच्छी सफलता मिली है और कंपनी इसके समान आर्किटेक्चर पर आधारित एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लाकर अपनी लोकप्रियता का लाभ उठाने की कोशिश करेगी। इसके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह सीधे तौर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा पंच और हुंडई एक्सटर को टक्कर दे सकती है। इसे संभवतः पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा।

2. टाटा पंच ईवी

tata-punch-ev-3.jpg

टाटा मोटर्स संभवतः आने वाले महीनों में पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी। इसे भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। टाटा पंच ईवी में फेंडर पर एक चार्जिंग पोर्ट लगा होगा और ये नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और टियागो ईवी में पाई जाने वाली ज़िपट्रॉन तकनीक को अपनाएगी। इसे टियागो ईवी के ऊपर स्थित किया जाएगा और हुंडई एक्सटर ईवी के आने तक इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं होने वाला है।

3. हुंडई एक्सटर ईवी

hyundai exter_-27

कुछ हफ़्ते पहले एक्सटर के इलेक्ट्रिक संस्करण की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई थीं, जिससे लग रहा है कि कंपनी की ओर से एक माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी विकसित की जा रही है। आईसीई एक्सटर सीधे तौर पर टाटा पंच को टक्कर देती है और इस प्रकार, उनके जीरो-एमीशन अवतारों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना उचित है। इसे एक या दो साल में पेश किया जा सकता है और बता दें कि क्रेटा ईवी को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

4. किआ AY ईवी

खबरों से संकेत मिलता है कि आंतरिक रूप से किआ एवाई कोडनाम वाली एक कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 या 2026 में लॉन्च की जाएगी और इसे आईसीई और ईवी अवतार में पेश किया जाएगा। इसे सोनेट के ऊपर और सेल्टोस के नीचे स्थित किया जाएगा और इसका बाहरी हिस्सा मजबूत दिखेगा लेकिन इसके ICE स्पेसिफिकेशन में कोई 4WD सिस्टम उपलब्ध नहीं होगा।

kia ev3-1

5. स्कोडा और फॉक्सवैगन ईवी

स्कोडा भारत के लिए एक सब-फोर-मीटर एसयूवी पर काम कर रही है और इसके बाद 13 से 18 लाख रुपये में कम लागत वाला इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया जाएगा। हम मानते हैं कि यह एक एसयूवी भी है और ये हाई लोकलाइजेशन को लक्षित कर सकती है। उम्मीद है कि फोक्सवैगन भी इसका बैज इंजीनियर्ड संस्करण पेश करेगी।