भारत में लॉन्च होने वाली 6 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी – सोनेट फेसलिफ्ट से नई वेन्यू तक

hyundai concept

निकट भविष्य में भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल इंजन से चलने वाली 6 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च होंगी

देश में लगातार बढ़ रही कॉम्पैक्ट एसयूवी की लोकप्रियता के साथ कार निर्माता अपने नए प्रोडक्ट पेश करने की योजना बना रहे हैं। आपको बता दें कि कॉम्पैक्ट आईसी-इंजन एसयूवी सेगमेंट में अगले दो वर्षों में काफी नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। आइए इन आगामी मॉडलों के बारे में जान लेते हैं।

1. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

किआ सोनेट फेसलिफ्ट 2024 की शुरुआत में आएगी और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में भारी अपडेट मिलने वाले हैं। नए डिजाइन के साथ ही किआ सोनेट फेसलिफ्ट की फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया जाएगा, जिसके बाद ये मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी प्रीमियम हो जाएगी। इसके अलावा मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन को संभवतः समान ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ बरकरार रखा जाएगा।

2. टोयोटा टैसर

टोयोटा अगले साल की पहली छमाही में अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च करेगी। जैसा कि आपको पता है, ये मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का बैज-इंजीनियर्ड संस्करण होगी और इसे ग्लैंजा प्रीमियम हैचबैक के ऊपर रखा जाएगा। टैसर अपने डोनर में पाए जाने वाले 1.2 लीटर एनए पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी।

3. नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भारत में दूसरी पीढ़ी की वेन्यू को लॉन्च करेगी, जबकि मौजूदा इंजन लाइनअप को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में भारी अपडेट दिए जाएंगे। ये हाल ही में अधिग्रहीत किए गए तलेगांव प्लांट से उत्पादित होने वाला पहला मॉडल होगा और इसे आंतरिक रूप से Q2Xi कोडनेम दिया गया है।

current venue

हुंडई वेन्यू ने 2019 में बाजार में अपनी शुरुआत की थी और ये पिछले कुछ वर्षों में अच्छी बिक्री संख्या हासिल करने के लिए जिम्मेदार रही है। एक्सटर के साथ हुंडई अधिक ग्राहकों को लाना चाहती है और वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की अगली पीढ़ी भारत में ब्रांड की एसयूवी बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाने में मदद कर सकती है।

4. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा 2024 की शुरुआत में XUV300 का भारी अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बाहरी हिस्से में आगामी बीई रेंज के इलेक्ट्रिक वाहनों और एक्सयूवी700 से प्रेरणा लेते हुए नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेसिया होगा, जबकि पीछे के हिस्से को भी संशोधित किया जाएगा। साथ ही केबिन को भी कई अपडेट मिलेंगे और इसमें पैनोरैमिक सनरूफ भी मिलेगी। हमें पावरट्रेन लाइनअप में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन एक नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पेश किया जा सकता है।

5. स्कोडा-फॉक्सवैगन कॉम्पैक्ट एसयूवी

खबर है कि स्कोडा-फॉक्सवैगन वर्तमान में मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और किआ सोनेट को टक्कर देने के लिए एक सब-फोर-मीटर एसयूवी को तैयार कर रही है। ये फोक्सवैगन सिब्लिंग को भी जन्म देगी और यह MQB A0 IN प्लेटफार्म पर विकसित होगी। इसके घरेलू बाजार में 2024 के अंत या 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसे पावर देने के लिए 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है।