भारत में अगले साल ADAS के साथ आएंगी 6 नई कारें – हुंडई से किआ तक

tata harrier ev-7

यहाँ हमने 2024 में ADAS के साथ आने वाली कारों (ICE और EV) को सूचीबद्ध किया है

पिछले कुछ वर्षों में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) की उपस्थिति ने भारत में कई नई कारों में सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ दी है। इसको देखते हुए देश की लोकप्रिय कार कंपनियां 2024 में अपनी नई कारों को ADAS फीचर के साथ पेश करने की तैयारी में है। अपने इस लेख मे हम ऐसी ही 6 नई कारों के बारे में बात करने वाले हैं।

1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और अल्काजार फेसलिफ्ट

फेसलिफ्टेड हुंडई क्रेटा के 2024 की शुरुआत में बाजार में आने की उम्मीद है और इसमें एक नया डिजाइन और एक बिल्कुल नया इंटीरियर मिलेगा। एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी लाइनअप में शामिल होगा और यह 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करेगा। यह किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की तरह लेवल 2 ADAS तकनीक के साथ आएगी।

2024-hyundai-creta-5.jpg

इसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग (एफसीडब्ल्यू), फ्रंट कोलिजन असिस्टेंस, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग (बीसीडब्ल्यू), ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट (बीसीए), रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग (आरसीसीडब्ल्यू) जैसी सहायक और सुरक्षा तकनीकों के मिलने की उम्मीद है। अपने पूरे लाइनअप में ADAS को पेश करने और रेंज में छह एयरबैग मानक की पेशकश के हिस्से के रूप में हुंडई अल्काजार में भी ADAS जोड़ेगी।

2. नई जेनेरशन किआ कार्निवल

2024 kia carnival-5

चौथी पीढ़ी की फेसलिफ़्टेड किआ कार्निवल इस महीने कोरिया में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और यह अगले साल भारत में आएगी। चूंकि भारत में केवल पिछली पीढ़ी ही थी, इसलिए आगामी प्रीमियम एमपीवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव के साथ ADAS तकनीक भी शामिल होगी।

3. टाटा हैरियर और कर्व ईवी

tata curvv-10

टाटा कर्व सबसे पहले ईवी के रूप में बाजार में अपनी जगह बनाएगी, जबकि हैरियर ईवी को भी अगले साल भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। दोनों एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी और इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑल-डिजिटल क्लस्टर, 6 एयरबैग, पावर्ड लिफ्टगेट, एम्बिएंट लाइटिंग और क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ADAS फीचर दिया जाएगा।

4. महिंद्रा XUV.e8

mahindra-xuv-e8.jpg

कई बार परीक्षण के दौरान भारतीय सड़कों नजर आ चुकी महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 पहले से मौजूद एक्सयूवी 700 पर आधारित है और इसे 2024 के अंत में लॉन्च किया जाएगा। डिजाइन के मामले में ये इसके कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित होगी और केबिन में एक्सयूवी700 के साथ कई समानताएं हो सकती हैं। इसे एक्सयूवी400 के ऊपर पोजिशन किया जाएगा और ADAS जैसे फीचर्स से लैस किया जाएगा।