भारत में जून 2022 में लॉन्च होंगी 6 नई कारें – किआ EV6 से लेकर स्कॉर्पियो-एन तक

kia ev6-10

यहाँ उन 6 नई कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें विभिन्न कार निर्माताओं द्वारा जून 2022 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है

कारों की बिक्री के लिहाज से भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, इसलिए न केवल कई विदेशी कार निर्माताओं की यहाँ के बड़े बाजार पर नजर है, बल्कि घरेलू निर्माता भी अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए समय-समय पर अपनी नई कारों को पेश करते रहते हैं। कई कार निर्माता कंपनियां अगले महीने यानी जून 2022 में भारत में अपनी कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। लिहाजा हमने यहाँ उन 6 नई कारों को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें जून 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

1. फॉक्सवैगन वर्टस

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया आगामी वर्टस मिडसाइज सेडान को 9 जून 2022 को लॉन्च करने वाली है। इसके पहले ही 8 मार्च को फॉक्सवैगन ने इस पाँच सीटों वाली कार का वैश्विक अनावरण कर दिया था और इसका उत्पादन महाराष्ट्र में औरंगाबाद स्थित चाकण सुविधा में शुरू हो गया है। यह कार MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। वर्टस को पावर देने के लिए 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प दिया गया है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक शामिल हैं।

volkswagen virtus-6

2. नई जेनरेशन मारुति विटारा ब्रेज़ा

मारुति सुजुकी भी अगले महीनें भारत में विटारा ब्रेज़ा के नए जेनरेशन को केवल ब्रेजा नेमप्लेट के साथ लॉन्च करेगी और यह पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक पेशकश होगी। नई मारुति ब्रेज़ा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा और इसे कई नए फीचर्स मिलेंगे। यह कार संभवत ब्रांड के नए 1.5लीटर, K15C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 103 पीएस की पावर विकसित करता है। इसे लाइट-हाइब्रिड सिस्टम भी मिल सकता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। अटकलों के मुताबिक मारुति इस एसयूवी में सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प भी दे सकती है।

3. हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट

वहीं 2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के भी जून 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी पहले से ही कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी वेन्यू के एन लाइन वेरिएंट और सीएनजी वेरिएंट को भी लानें की योजना बना रही है, लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा। फेसलिफ्टेड वेन्यू में एक बड़ा फ्रंट ग्रिल होगा, साथ ही फिर से डिज़ाइन किये गए स्प्लिट हेडलैंप भी होंगे। फ्रंट और रियर बंपर को भी रिडिजाइन किया जाएगा और अलॉय व्हील्स के डिजाइन को भी अपडेट किया जाएगा। हालाँकि इंटीरियर और पावरट्रेन मे कोई बदलाव नहीं होगा।

Mahindra Scorpio-N

4. नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो-एन)

महिंद्रा ने आखिरकार भारत में नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो की लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। इस बहुप्रतिक्षित कार को भारत में 27 जून को स्कॉर्पियो-एन के नाम से लॉन्च किया जाएगा। नई स्कॉर्पियो अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा अपमार्केट होगी और कई नई अधिक सुविधाओं और सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। इसे देश में 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो-डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किए जानें की उम्मीद है और यह विकल्प के रूप में 4-व्हील-ड्राइव के साथ भी उपलब्ध होगी।

5. किआ EV6

भारत में किआ का पहला इलेक्ट्रिक वाहन ईवी 6 भी अगले महीने भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसे देश में सीबीयू रूट के माध्यम से लाया जाएगा और इसकी इसकी कीमत भी लगभग 60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होगी। भारत में 2022 में इसकी केवल 100 यूनिट की बिक्री होगी। भारतीय-स्पेक किआ ईवी6 जीटी-लाइन और जीटी-लाइन एडब्ल्यूडी के साथ दो ट्रिम में उपलब्ध होगी। दोनों एक ही 77.4 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होंगे, जिसके साथ 500 किमी से भी ज्यादा की रेंज का दावा है। यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है।

Citroen C3 SUV

6. सिट्रॉएन C3

सिट्रॉएन C3 के भी अगले महीने भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस छोटी क्रॉसओवर का आधिकारिक तौर पर पिछले साल अनावरण किया गया था। इसमें फंकी एक्सटेरियर और इंटीरियर डिजाइन है, जो सी5 एयरक्रॉस से प्रेरित है। हालाँकि अभी इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ होगा। 90 फीसदी से भी ज्यादा स्थानीय सामग्री के इस्तेमाल के साथ सी3 की कीमत बहुत आक्रामक होने की उम्मीद है और इसका मुकाबला टाटा पंच, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होगा।