6 नई एडवेंचर मोटरसाइकिलें भारत में होंगी लॉन्च – हीरो एक्सपल्स 210 से हिमालयन 650 तक

Hero Xpulse 210-3

यहाँ हम आपके लिए भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली 6 एडवेंचर मोटरसाइकिलों की सूची लेकर आए हैं

भारत में एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट अगले दो वर्षों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है और कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च के लिए तैयार हैं। हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस और रॉयल एनफील्ड जैसे भारतीय ब्रांड कई एडवेंचर बाइक पेश करेंगे। यहाँ इन आगामी मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1&2. हीरो एक्सपल्स 210 और एक्सपल्स 421

हीरो मोटोकॉर्प ने EICMA 2024 में दूसरी पीढ़ी के एक्सपल्स का खुलासा किया था, जिसमें करिज्मा एक्सएमआर से उधार लिया गया लिक्विड-कूल्ड 210 सीसी इंजन है। इस अपडेटेड मॉडल में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और नए फीचर्स हैं, जो इसकी समग्र अपील को बढ़ाते हैं और इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक होगी।

All-New Hero Xpulse 421

इसके अतिरिक्त, हीरो ने 2026 में 421 सीसी इंजन द्वारा संचालित अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बनाई है। उसी शो में इसके कॉन्सेप्ट स्केच का खुलासा किया गया था और मोटरसाइकिल को पहले ही कई बार परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है।

3,4&5. हिमालयन रैली, ईवी और हिमालयन 650

Royal-Enfield-Himalayan-Electric-2.0-1-1

EICMA 2024 में रॉयल एनफील्ड ने दो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का अनावरण किया है। इसमें फ्लाइंग फ्ली C6 और अपडेटेड हिमालयन इलेक्ट्रिक 2.0 शामिल थी। पहला मॉडल, पिछले साल प्रदर्शित प्रोटोटाइप पर बनाया गया है और इसके निकट भविष्य में C6 के बाद लॉन्च होने की उम्मीद है। इस बीच, ब्रांड हिमालयन 450 का एक रैली संस्करण भी विकसित कर रहा है और यह अगले साल बिक्री पर उपलब्ध होगा।

6. टीवीएस एडवेंचर मोटरसाइकिल

टीवीएस मोटर कंपनी कथित तौर पर एक नई एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल विकसित कर रही है, जिसे अगले साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। वर्तमान में विकास के अंतिम चरण में पहुंच चुकी इस मोटरसाइकिल में एक नया डिजाइन किया गया 300 सीसी इंजन होगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। टीवीएस आगामी एडवेंचर मोटरसाइकिल के लिए अपने फ्लैगशिप RR 310 में इस्तेमाल किए गए 313 सीसी इंजन से प्रेरणा ले सकती है।

TVS-Apache-RR310-Adventure-Rendering-1
Rendering

अपने एडवेंचर टूरिंग डीएनए के अनुरूप, बाइक में एक लंबी विंडस्क्रीन, प्रॉमिनेंट फ्रंट बीक, लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन, वायर-स्पोक व्हील आदि शामिल होने की उम्मीद है। आगामी टीवीएस 300 सीसी एडवेंचर टूरर सेगमेंट की अन्य मोटरसाइकिलों को कड़ी टक्कर देगी। यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, केटीएम 390 एडवेंचर और येज़्दी एडवेंचर जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।