
यहाँ हमने इस साल आने वाली 6 नई 7-सीटर कारों को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें ADAS के साथ पेश किया जाएगा
नीचे दी गई सभी 7-सीटर कारों के अंदर आने वाले महीनों में लॉन्च होने पर ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) की सुविधा होने की उम्मीद है और यहाँ हम आपके लिए उनकी लॉन्च टाइमलाइन के साथ अन्य डिटेल्स भी लेकर आए हैं।
1. जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट
फेसलिफ़्टेड जीप मेरिडियन को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें कॉस्मेटिक अपडेट और संभवतः नए एक्सटीरियर पेंट विकल्प शामिल होंगे। हालांकि, इसमें कुछ नए फ़ीचर मिलने की भी उम्मीद है। इसमें कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव होने की संभावना नहीं है। एसयूवी में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा रहेगा, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। यह संभवतः मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा।
2. किआ EV9
किआ का लक्ष्य अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 को 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में पूरी तरह से आयातित यूनिट के रूप में लॉन्च करना है। वैश्विक बाजारों में यह 7-सीटर एसयूवी WLTP साइकिल के अनुसार 541 किमी की रेंज का दावा करती है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगल और डुअल-मोटर कॉन्फिगरेशन दोनों में उपलब्ध है, लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि भारत में कौन सा वेरिएंट पेश किया जाएगा।
3. निसान एक्सट्रेल
निसान एक्स-ट्रेल पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रोपायलट और ड्राइवर असिस्ट तकनीक के साथ उपलब्ध है। चौथी पीढ़ी की एक्स-ट्रेल ने 2022 में जापान में अपनी शुरुआत की और इसे अगस्त के आसपास भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।
4. एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
ग्लॉस्टर पहले से ही लेवल 2 एडास सुइट के साथ उपलब्ध है और यह इस सेगमेंट में इस तकनीक को पेश करने वाला पहला मॉडल था। 2024 के अंत में आने वाली ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में कॉस्मेटिक अपडेट और केबिन अपडेट के साथ ADAS में सुधार देखने को मिल सकता है। पावरट्रेन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है।
5. नई किआ कार्निवल
आने वाले महीनों में चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल संभवतः लेवल 2 ADAS सुइट, डुअल-स्क्रीन लेआउट, कनेक्टेड कार तकनीक, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, पावर्ड लिफ्टगेट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे। यह पुराने मॉडल की तुलना में एक क्रांतिकारी बदलाव होगा।
6. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट
इस साल के आखिर में भारत में अपडेटेड हुंडई अल्काज़ार का लॉन्च होने वाला है, जिसमें नए अपडेटेड क्रेटा से डिज़ाइन संकेत लिए गए हैं। यह फेसलिफ्ट इसके बाहरी और आंतरिक हिस्से में उल्लेखनीय बदलाव का प्रतिनिधित्व करेगा, जिसमें मौजूदा वेरिएंट की तुलना में ज्यादा फीचर्स और आधुनिक तकनीकें शामिल होंगी।