यहाँ हमने 2024 में रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ, बजाज आदि ब्रांडों की आने वाली 6 नई 400-450 सीसी मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया है
भारतीय बाजार में इस साल 400 से 450 सीसी सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिलों का आगमन होगा। बढ़ती लोकप्रियता ने निर्माताओं को इस विशेष सेगमेंट में नई संभावनाएं तलाशने के लिए प्रेरित किया है और यहाँ हम आपके लिए भारत में आने वाली 6 नई 400-450 सीसी मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
1. बजाज पल्सर NS400
इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो द्वारा एनएस रेंज की प्रमुख नेकेड मोटरसाइकिल पल्सर NS400 लॉन्च करने की उम्मीद है। राजीव बजाज ने पहले ही इसके आगमन की पुष्टि कर दी है और दावा किया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे तेज़ पल्सर है। उम्मीद है कि इसमें डोमिनार 400 में पाया जाने वाला 373.2 सीसी इंजन होगा और इसकी कीमत संभवतः प्रतिस्पर्धी होगी।
2. ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400
थ्रक्सटन 900 और 1200 से प्रेरणा लेते हुए ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित सबसे किफायती 400 सीसी कैफे रेसर पेश करेगा। विदेशी धरती पर परीक्षण के दौरान देखा गया है और इसमें अपने 400 सीसी भाई-बहनों की तुलना में अधिक स्पोर्टी एर्गोनॉमिक्स होने की संभावना है और यह 40 पीएस की पावर का उत्पादन करने वाले परिचित 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी। हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस साल भारत में लॉन्च से पहले इसका ग्लोबल डेब्यू हो जाएगा।
3. रॉयल एनफील्ड गुरिएला 450
रॉयल एनफील्ड ने कई नामों को ट्रेडमार्क किया है और उनमें से कुछ का उपयोग इसकी आगामी 450 सीसी और 650 सीसी पेशकशों की रेंज के लिए किया जा सकता है। उम्मीद है कि गुरिएला 450 हिमालयन 450 के अधिक कट्टर संस्करण की नेमप्लेट होगी। यह विभिन्न एर्गोनॉमिक्स, मैकेनिकल अपडेट और एक फ्लैट सीट के साथ रैली उत्साही लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी।
4. रॉयल एनफील्ड हंटर 450
चेन्नई स्थित निर्माता हाल ही में प्रगति पर है और इस साल किसी समय नई 450 सीसी सीरीज की दूसरी मोटरसाइकिल लाने की अधिक संभावना है। इसे हंटर 450 कहा जा सकता है और इसका सीधा मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400 से होगा। उम्मीद है कि इसमें हिमालयन 450 के साथ बहुत कुछ समानता होगी और कीमतें 2.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती हैं।
5. नई जेनेरशन हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401
रिपोर्टों से पता चलता है कि नई पीढ़ी की स्वार्टपिलेन 401 को इस महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसे पहले ही परीक्षण के साथ-साथ उत्पादन-विशिष्ट तरीके से देखा जा चुका है। इसमें नवीनतम केटीएम 390 ड्यूक के साथ कई समानताएं होंगी जिनमें नया 399 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन शामिल है।
6. हीरो 440 सीसी बाइक
हार्ले-डेविडसन X440 पर आधारित हीरो पावर क्रूजर के भारत में अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है और इसे आक्रामक रूप से तैनात किया जा सकता है। यह भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी की नई फ्लैगशिप मोटरसाइकिल बन जाएगी।