यहाँ हमने उन 6 आगामी 400 से 450 सीसी बाइक के बारे में बताया है, जो अगले साल या उसके आसपास भारत में लॉन्च होंगी
400 से 450 सीसी सेगमेंट में अगले साल या उसके आसपास काफी एक्शन देखने को मिलेगा और यहाँ हमने उन सभी आगामी मॉडलों का उल्लेख किया है। इनमें ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400एक्स और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 जैसी बाइक्स शामिल हैं, जो बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो रही हैं। अगली पीढ़ी के हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401 और विटपिलेन 401 को भी पेश किए जाने की तैयारी है। आइए इन मोटरसाइकिलों के बारे में जान लेते हैं।
1. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X की कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में की जाएगी। यह स्पीड 400 के साथ 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन साझा करेगा और लगभग 40 पीएस की पावर और 37.5 एनएम के टॉर्क का उत्पादन जारी रखेगी। आपको बता दें कि इसका प्लेटफ़ॉर्म भी समान होगा। हालांकि इसे लंबे व्हीलबेस, लंबे सस्पेंशन ट्रेवल सेटअप, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और लंबी सीट हाइट के साथ ऑफ-रोडिंग जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है। इसमें बड़ा फ्रंट व्हील और ब्लॉक पैटर्न टायर भी होंगे।
2. नई जेनेरशन केटीएम 390 ड्यूक और RC390
तीसरी पीढ़ी की केटीएम 390 ड्यूक का डेब्यू कर दिया गया है और इसे इस साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें कई यांत्रिक सुधारों के साथ एक बिल्कुल नई स्टाइल और एक बड़ा इंजन मिलता है। वहीं, इसकी फेयर्ड सिब्लिंग आरसी 390 को भी कई अपडेट के साथ परीक्षण करते हुए देखा गया है और यह 2024 की दूसरी छमाही में शोरूम तक पहुंच सकती है।
3. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
नवंबर 2023 में रॉयल एनफील्ड अपनी हिमालयन 450 को पेश करेगी और इसकी तस्वीरें हाल ही में लीक हुई थीं। दोहरे उद्देश्य वाले एडवेंचर टूरर की कीमत लगभग 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह 40 पीएस की पावर के आसपास विकसित होने वाले 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से पावर प्राप्त करेगा। इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल क्लस्टर, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स आदि की सुविधा होगी।
4. रॉयल एनफील्ड हंटर 450
हिमालयन 450 के बाद 450 सीसी रेंज से आने वाली दूसरी मोटरसाइकिल, हंटर 350 से काफी प्रेरणा लेने वाली एक रोडस्टर होगी। माना जा रहा है कि इसे 2024 की शुरुआत में ट्रायम्फ स्पीड 400 और बीएमडब्ल्यू जी310 आर, आगामी टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 और होंडा सीबी300 आर के खिलाफ सीधे प्रतिस्पर्धा करने के लिए पेश किया जाएगा। इसमें 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन सहित हिमालयन 450 के साथ बहुत कुछ समान होगा।
5. हीरो 440 सीसी बाइक (हार्ले-डेविडसन X440 पर आधारित)
हीरो मोटोकॉर्प इस वित्तीय वर्ष के अंत तक हार्ले-डेविडसन X440 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई मोटरसाइकिल लाएगा। यह एक पावर क्रूजर/रोडस्टर का रूप ले सकती है और इसमें समान 440 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो 27 पीएस की पावर और 38 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा और इसका डिजाइन यामाहा एमटी-01 से प्रेरित होगा।