भारत में लॉन्च होने वाली 6 फेसलिफ्टेड एसयूवी – क्रेटा, सेल्टोस, नेक्सन, सफारी

kia seltos facelift-14

फेसलिफ्ट मॉडल की लॉन्च टाइमलाइन जून 2023 से लेकर 2024 की शुरुआत तक है और इनके डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव की संभावना है

आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में लोकप्रिय कॉम्पैक्ट और मध्यम आकार की एसयूवी के फेसलिफ्टेड वर्जन देखने को मिलेंगे। इसमें टाटा नेक्सन, हैरियर, सफारी, किआ सेल्टोस, सोनेट व हुंडई क्रेटा शामिल हैं। इनमें से कुछ एसयूवी में प्रमुख कॉस्मेटिक या फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे, वहीं कुछ को मैकेनिकल अपग्रेड मिलने की भी उम्मीद है।

1. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस 2019 से भारतीय बाजार में बिक्री पर है। संभावना जताई जा रही है कि कंपनी सेल्टोस को ने अवतार में इस साल जून या जुलाई तक लॉन्च कर देगी। इस फेसलिफ्ट के साथ एसयूवी को एक नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल और नए हेडलैंप मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें संशोधित एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी मिलेगा।

kia seltos facelift-12

वहीं रियर में नए एलईडी टेल-लैंप के साथ सिल्वर कलर में डुअल टोन बंपर देखने को मिल सकता है। फीचर्स की बात करें तो सेल्टोस को एक नया कनेक्टेड, ट्विन-स्क्रीन लेआउट और संशोधित सेंटर कंसोल मिलने की उम्मीद है। खास बात यह है कि सेल्टोस को कंपनी ADAS के साथ भी पेश कर सकती है। कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा। वहीं इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।

2. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। अपडेटेड नेक्सन को पूरी तरह नया फ्रंट और रियर फेसिया दिया गया है। साथ ही इसमें पूर्ण-चौड़ाई वाले एलईडी लाइट बार के साथ कर्व आईसीई कॉन्सेप्ट जैसा डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन, सेंट्रल कंसोल, नया फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कर्व अवधारणा से प्रेरित 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।

tata-nexon-facelift-9.jpg

नेक्सन फेसलिफ्ट में बिल्कुल नया 125 एचपी की पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन को जारी रखा जाएगा। नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमतों की घोषणा अगस्त के आसपास की जाएगी। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन में भी कॉस्मेटिक और इक्विपमेंट अपग्रेड की उम्मीद की जा सकती है।

3. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

नेक्सन फेसलिफ्ट की तरह हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट को आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा। इन मिड-साइज एसयूवी को संशोधित इंटीरियर के साथ एक अपडेटेड फ्रंट और रियर फेसिया मिलेगा। साथ ही इन्हे एडवांस फीचर्स भी दिए जाएंगे। पॉवरट्रेन की बात करें तो नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को मौजूदा 2.0-लीटर डीजल मिलता रहेगा, वहीं इन गाड़ियों में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। कंपनी दीवाली से ठीक पहले अक्टूबर में इनकी कीमतों की घोषणा कर सकती है।

2023-tata-harrier-facelift-2.jpg

4. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

किआ सोनेट फेसलिफ्ट के टेस्ट प्रोटोटाइप को हाल ही में पहली बार देखा गया था, हालांकि गाड़ी पूरी तरह से ढकी हुई थी। अलॉय व्हील्स के लिए नए डिजाइन के साथ एक नया फ्रंट डिजाइन और नया वर्टिकल टेल लैंप सेटअप पैकेज का हिस्सा होगा।केबिन लेआउट में मामूली बदलाव होंगे और किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी में और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं है और इस तरह यह 1.5 डीजल, 1.2 पेट्रोल और 1.0-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। इसके 2023 के अंत तक डेब्यू होने की संभावना है।

5. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

2022-Hyundai-Creta-live-pictures-img2

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के 2023 की पहली छमाही में शुरू होने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, कंपनी ने इसे कुछ समय के लिए स्थगित करने का फैसला किया है क्योंकि मौजूदा मॉडल बहुत अच्छा कर रहा है और बिक्री चार्ट में शीर्ष पर है। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। परिवर्तनों के संदर्भ में डिज़ाइन को अपडेट किया जाएगा और यह अंतर्राष्ट्रीय मॉडल से अलग होगा। साथ ही  इंटीरियर में मामूली बदलाव होने की संभावना है।