
यहाँ उन कूप एसयूवी को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें अगले एक साल में भारत में मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा और टोयोटा जैसे ब्रांड लॉन्च करेंगे
कारों की बिक्री के लिहाज से भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और दिनों दिन एसयूवी की लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की काफी माँग है और अगले साल या उसके आसपास, भारतीय ऑटोमोटिव क्षेत्र में कई नई कूप एसयूवी का आगमन देखा जाएगा, क्योंकि यह बॉडी स्टाइल जल्द ही लोकप्रिय हो जाएगी। यहाँ हम आपके लिए सभी आगामी मॉडलों का विवरण लेकर आए हैं।
1. टाटा कर्व
टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में कर्व के निकट उत्पादन वर्जन का डेब्यू किया था। इस एसयूवी कूप को 2024 में लॉन्च किया जाएगा, जो कि ICE और इलेक्ट्रिक दनों वर्जन में आएगी, साथ ही इसे सीएनजी वर्जन के रूप में भी पेश किया जा सकता है। ईवी वर्जन की रेंज 500 किमी तक होने की संभावना है और इसे ट्विन मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं ICE वर्जन को 1.2 लीटर, DI टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।
2. महिंद्रा BE.05
महिंद्रा ने BE.05 कॉन्सेप्ट सहित अगस्त 2022 में पांच बिल्कुल नए कॉन्सेप्ट का खुलासा किया था और वे INGLO स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। इलेक्ट्रिक मॉडलों को XUV.e और BE सब-ब्रांड के तहत बेचा जाएगा और उनमें से कुछ में कूप एसयूवी बॉडी स्टाइल होगा। महिंद्रा BE.05 को कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है और दावा जाता है कि यह एक ‘स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक वाहन’ है। यह इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी 4,370 मिमी लंबी, 1,900 मिमी चौड़ी और 1,635 मिमी ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,775 मिमी का है। इसे 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है, जिसका मुकाबला टाटा कर्व के BEV वर्जन से होगा।
3. टोयोटा टैसर
खबरों की मानें तो टोयोटा टैसर कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित है और दोनों ब्रांडों के बीच साझेदारी के तहत इसे भी पेश किया जाएगा। इसका डिज़ाइन वैश्विक यारिस क्रॉस से प्रेरित हो सकता है। यह पांच-सीटर कार मारूति के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.2 लीटर, NA पेट्रोल और 1.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।
4. मारुति सुजुकी ईवीएक्स
2023 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने ईवीएक्स कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया था और इसके उत्पादन वर्जन को अगले साल के अंत या 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह एसयूवी कूप मारूति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जो कि टोयोटा के 40PL स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और टोयोटा भी इसी प्लेटफार्म पर 2025 में एक नई कार को पेश करेगी। इसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 500-600 किमी की रेंज होगी।