यहाँ हमने मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और टाटा जैसे कार निर्माताओं द्वारा भारत में लॉन्च होने वाली 6 कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जानकारी दी है
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर अगले दो से तीन वर्षों में कई नए मॉडल आएंगे और यहाँ हम आपके लिए इस सेगमेंट में आने वाले आईसीई मॉडलों की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए इन आगामी कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. महिंद्रा XUV 3XO
29 अप्रैल को महिंद्रा एंड महिंद्रा फेसलिफ्टेड XUV300 को पेश करेगी, जिसे XUV 3X0 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसमें अंदर और बाहर कई अपडेट किए गए हैं, जो इसे मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक आधुनिक कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाता है। केबिन में हाल ही में अपडेट किए गए XUV400 के साथ बहुत कुछ समानता होगी, जबकि 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन जारी रहेंगे। इसे एक नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक भी मिलने वाला है।
2. स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी
स्कोडा ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि भारत के लिए उसकी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्च 2025 में आएगी। अत्यधिक स्थानीयकृत MQB A0 IN आर्किटेक्चर पर आधारित इस एसयूवी में कुशाक के साथ कई समानताएं होंगी और ये परिचित 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो से लैस होगी। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ पेट्रोल इंजन मिलेगा।
3. नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू
दूसरी पीढ़ी की हुंडई वेन्यू अगले साल अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है, जो जनरल मोटर्स से खरीदे गए तालेगांव प्लांट से निकलने वाला कंपनी का पहला प्रोडक्ट होगा। इसे आंतरिक रूप से कोडनेम Q2Xi दिया गया है और 2025 हुंडई वेन्यू को अंदर और बाहर कई अपडेट मिलेंगे, जिससे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में इसकी अपील और बढ़ेगी।
4. मारुति सुजुकी माइक्रो एसयूवी
2026-27 तक मारुति सुजुकी एक नई माइक्रो एसयूवी लाएगी, जो ब्रांड के पोर्टफोलियो में ब्रेजा से नीचे होगी। इसमें एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा, जो 35 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक की माइलेज देने में सक्षम होगा। पांच सीटों वाली इस कार का मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से होगा।
5. टाटा नेक्सन सीएनजी
आने वाले महीनों में टाटा मोटर्स द्वारा नेक्सन का सीएनजी संस्करण लॉन्च करने की उम्मीद है। कुछ महीने पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नेक्सन iCNG को कॉन्सेप्ट के रूप में प्रदर्शित किया गया था। सीएनजी-स्पेक नेक्सन में ट्विन-सिलेंडर तकनीक शामिल होगी और इस प्रकार इसमें भी अच्छा-खासा बूट स्पेस भी मिलेगा।
6. किआ क्लैविस
किआ क्लैविस को अगले साल किसी समय लॉन्च किया जाएगा और यह अंततः ICE, हाइब्रिड और EV रूपों में उपलब्ध होगी। इसे पोर्टफोलियो में सोनेट के ऊपर स्थित किया जाएगा और इसे किआ सोल से प्रेरणा लेते हुए अपराइट प्रपोर्शन और टाल पिलर्स की मदद से एक बेहतरीन एसयूवी डिजाइन दिया जाएगा।