भारत में उपलब्ध 6 सबसे सस्ती ADAS कारें – होंडा सिटी से लेकर एक्सयूवी700 तक

hyundai verna-4

कारों में ADAS एक आवश्यक सेफ्टी फीचर्स के रूप में लोकप्रिय हो रहा है और इसे प्राप्त करने वाली होंडा सिटी 12.27 लाख रुपये की कीमत में  सबसे सस्ती ADAS कार है

भारतीय कार बाजार में पिछले कुछ सालों में कई विकास हुए हैं और नई कारें पहले की तुलना में कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं। अब इन कारों में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस (ADAS) जैसी नए जमाने की तकनीक हैं, जो विभिन्न सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा तकनीकों के माध्यम से आपातकालीन स्थितियों में ड्राइवर की सहायता करती है। ADAS में अपने परिवेश को समझने की क्षमता है और यदि कार दुर्घटना के कगार पर है तो ड्राइवर के लिए यह तुरंत निर्णय ले सकता है।

1. एमजी एस्टर

ADAS फीचर्स के साथ एमजी एस्टर भारत की सबसे सस्ती कारों में से एक है और इसका शार्प वेरिएंट ADAS तकनीक से लैस है, जिसकी कीमत 14.66 लाख रुपये है। हालाँकि सैवी वेरिएंट की कीमत 16.90 लाख रुपये से अधिक है और यह इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी सभी ADAS लेवल 2 सुविधाओं से लैस है।

MG Astor-8
Picture credit – Lakshyajit Handique

2. हुंडई वेर्ना

भारत में हाल ही में हुंडई वेर्ना के नए जेनरेशन को नए इंजन विकल्प और नए फीचर सूची के साथ लॉन्च किया गया है। इस सेडान को न केवल सुविधाजनक सुविधाओं के साथ पेश किया गया है, बल्कि ADAS लेवल 2 जैसी सुरक्षा तकनीक जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। ADAS से लैस ट्रिम SX(O) की कीमत 14.66 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि 17.38 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि केवल CVT और टर्बो पेट्रोल ट्रिम्स में ही ADAS का विकल्प मिलता है।

3. होंडा सिटी फेसलिफ्ट

हुंडई वेर्ना के ठीक बाद इसकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी होंडा सिटी का नाम आता है। पहले सिटी के केवल हाइब्रिड एडिशन को ADAS प्राप्त होता था, लेकिन अब नया RDE-कंपाइलेंट सिटी फेसलिफ्ट भी ADAS से लैस है। ADAS होंडा ‘सेंसिंग’ सूट के साथ इसके ‘V’ एडिशन की कीमत 12.37 लाख रुपये है। इसे 4 एयरबैग्स, ESP, HSA और रियर कैमरा स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं।

honda city facelift-10

4. महिंद्रा एक्सयूवी700

इस सूची में महिंद्रा एक्सयूवी700 एक प्रमुख नाम है। यह कार भारत में ADAS प्राप्त करने वाली पहली कारों में से एक थी। इसका AX7 शुरुआती ट्रिम है, जिसे ADAS मिलता है और इसकी कीमत 22.32 लाख रुपये है। इस ट्रिम में ज्यादातर ADAS फीचर हैं, जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन शामिल है। लक्ज़री एडिशन में अतिरिक्त ADAS सुविधाएँ हैं, जिसमें एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सेट और एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि शामिल है।

5. टाटा हैरियर और सफारी

tata safari red dark edition-2

अपडेटेड टाटा हैरियर और सफारी ADAS के साथ एक नए XZA+ (O) वेरिएंट के साथ उपलब्ध है और पुराने XZA+ वेरिएंट की तुलना में एक लाख रुपये महंगा है। यह ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, आगे और पीछे टकराव की चेतावनी, लेन डिपार्चर एलर्ट, हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन आदि से लैस है।