भारत में अगले दो महीने में लॉन्च होंगी 6 कारें – किआ कैरेंस से लेकर टोयोटा हिलक्स तक

kia-carens-2022-front-angle

भारत में इस साल बहुत सारी नई कारें लॉन्च होने वाली हैं और यहाँ उन 6 नई आगामी कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें मार्च 2022 के पहले लॉन्च किया जाएगा

भारत में कई कार निर्माता कंपनियां चालू वित्त वर्ष (2021-22) के अंत से पहले नए मॉडलों की एक विस्तृत श्रृंखला को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इस तरह आने वाले दिनों में भारत की सड़कों पर हमें कुछ और नई कारें देखने को मिलेंगी। यहाँ उन 6 नई कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें फरवरी और मार्च 2022 के महीने में लॉन्च किया जाएगा।

1. किआ कैरेन्स

किआ इंडिया फरवरी 2022 में देश में अपनी तीन पंक्ति वाली कैरेंस एमपीवी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। नया मॉडल SP2 प्लेटफॉर्म के संशोधित वर्जन पर आधारित है, जो सेल्टोस को भी रेखांकित करता है। इसे देश में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ तीन इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा।Kia Carens MPV Bookings openखरीददारों के लिए आगामी कैरेंस एमपीवी 5 ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी, जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस शामिल होगा। इसके अलावा यह 8 कलर विकल्प में पेश की जाएगी, जिसमें  इम्पीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल होगा।

2. मारुति बलेनो फेसलिफ्ट

मारुति सुजुकी फरवरी 2022 में देश में बलेनो हैचबैक के अपडेट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नया मॉडल मौजूदा प्लेटफॉर्म को बरकरार रखेगा, लेकिन कंपनी बॉडी पैनल और प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल होने वाली स्टील की गुणवत्ता में सुधार करेगी। नया मॉडल बिल्कुल नए इंटरफेस के साथ बड़े, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगा।Maruti baleno faceliftबलेनो फेसलिफ्ट ई-सिम आधारित कनेक्टेड कार तकनीक के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इस हैचबैक में हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), 6-एयरबैग और एक बिल्कुल नया इंटीरियर होगा। हैचबैक मौजूदा इंजन विकल्पों को बरकरार रखेगी। उम्मीद है कि अपडेटेड बलेनो में स्विफ्ट जैसा सिंगल क्लच ऑटोमैटिक या एएमटी मिल सकता है।

3. स्कोडा स्लाविया

स्कोडा ऑटो इंडिया इस वित्त वर्ष के अंत से पहले नई स्लाविया मिड-साइज़ सेडान को लॉन्च करेगी। कंपनी ने कहा है कि नए मॉडल की डिलीवरी मार्च 2022 से शुरू होगी। यह सेडान फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो स्कोडा कुशाक और तैगुन को भी रेखांकित करता है। स्कोडा स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वेर्ना और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों से होगा।2022 skoda slavia sedanस्कोडा स्लाविया को एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ तीन ट्रिम लेवल में पेश किया जाएगा और यह 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (115 बीएचपी) और 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (150 बीएचपी) के साथ दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक शामिल होंगे। इसमें 520 लीटर का बेस्ट-इन-क्लास बूट स्पेस का भी दावा किया गया है।

4. एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट

एमजी मोटर अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट देगी, जिसके फरवरी 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है। नया मॉडल केबिन के अंदर महत्वपूर्ण बदलावों के साथ आएगा, जबकि सबसे बड़ा बदलाव इसके बैटरी पैक मे होगा। इसे एक नए 51kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जो लगभग 480 किमी की रेंज दे सकता है। वर्तमान मॉडल में 44.5kWh बैटरी पैक है जो 419 किमी की रेंज देता है।MG ZS Electric-7एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट में मौजूदा कार के साथ पेश किए गए 8-इंच यूनिट के बजाय 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जबकि वाहन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायरलेस फोन चार्जर भी मिलने की संभावना है। इस ईवी को एस्टर एसयूवी की तरह एआई असिस्टेंट और एडीएएस भी मिल सकता है।

5. टोयोटा हिलक्स

टोयोटा ने हाल ही में इंडिया-स्पेक लाइफस्टाइल पिकअप हिलक्स का अनावरण किया है, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस पिकअप ट्रक को 50,000 रूपए की टोकन राशि के साथ अधिकृत टोयोटा डीलरशिप पर प्री-बुक किया जा सकता है। कंपनी मार्च 2022 में इसकी कीमतें जारी करेगी। यह पिकअप इनोवा व फॉच्यूनर की तरह इनोवेटिव इंटरनेशनल मल्टी-पर्पज व्हीकल (IMV-2) प्लेटफॉर्म पर आधारित है।toyota hilux-10पावर देने के लिए हिलक्स को 2.8-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 201 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर (AT में 500 एनएम) का टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे। इसे 4×4 वर्जन में पेश किया जाएगा, जबकि 4-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ होगा।

6. ऑडी Q7 फेसलिफ्ट

ऑडी 3 फरवरी 2022 को भारतीय बाजार में अपडेटेड Q7 एसयूवी को लॉन्च करेगी। भारत में लॉन्च होने के बाद इस नई एसयूवी का मुकाबला पहले की तरह वोल्वो एक्ससी90, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और मर्सिडीज-बेंज जीएलई से जारी रहेगा। 2022 ऑडी Q7 को पहले के मुकाबले बेहतर स्टाइलिंग, ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। audi q7ऑडी Q7 फेसलिफ्ट एसयूवी 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 340 बीएचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और क्वाट्रो AWD सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा। इसमें सिंगल फ्री-स्टैंडिंग यूनिट की बजाय ट्विन-टचस्क्रीन MMI इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नए डिज़ाइन वाला डैशबोर्ड होगा। इंफोटेनमेंट सिस्टम में 10.1-इंच और 8.6-इंच का डिस्प्ले हैं और यह एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।