भारत में अगले महीने लॉन्च होने वाली 6 कारें – एमजी एस्टर से लेकर i20 एन लाइन तक

Hyundai i20 Nline-14

हमने यहाँ उन 6 कारों को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है

भारत में फेस्टिव सीजन अब काफी नजदीक है और विभिन्न कंपनियों ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अन्य कारोबार की तरह आटोमोबाइल उद्योग के लिए भी यह समय सेल्स वाल्यूम के लिहाज से बेहतर होता है। इसलिए कई निर्माता अपने नए प्रोडक्ट को पेश करने के लिए खासतौर पर इन महीनों का चुनाव करते हैं। हम यहाँ आपको उन 6 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगले महीने लॉन्च किया जाना है।

1. हुंडई आई20 एन लाइन

भारत में हुंडई आई20 एन लाइन से भी पर्दा हट गया है और इसकी बुकिंग 25,000 रुपए की टोकन राशि के साथ शुरू हो चुकी है। इस कार को 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस स्पोर्टी हैचबैक को विशेष तौर पर ड्यूल-टोन फ्रंट बंपर, चेकर फ्लैग-प्रेरित ग्रिल, 16-इंच के ड्यूल टोन अलाय व्हील, एन लोगो के साथ लैदर सीटें, लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब मिलते हैं। आई20 एन लाइन 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 120 बीएचपी की पावर विकसित करने में सक्षम है।

2. नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो

नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो को भारत में सितंबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। नए मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी अपग्रेड होंगे और इसका डिज़ाइन भी पहले के मुकाबला काफी अच्छा होगा। इसका आकार भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगा। नई जेनरेशन सेलेरियो को मौजूदा 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन व वैगनआर में ड्यूटी कर रहे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।

3. टाटा पंच

टाटा की आगामी माइक्रो एसयूवी एबीएक्स को इसका उत्पादन नाम मिल चुका है और देश में इसे टाटा पंच के नाम से अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। कार में हैरियर जैसा फ्रंट एंड दिखता है और इसमें अपराइट स्टांस और अलॉय व्हील्स आदि हैं। इसका इंटीरियर लेआउट और फीचर्स प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ के समान हो सकते हैं। भारत में टाटा पंच को 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (85 बीएचपी/113 एनएम) और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर (108 बीएचपी/140 एनएम) के साथ पेश किया जा सकता है।

4. फॉक्सवैगन तैगुन

भारत में फॉक्सवैगन तैगुन का उत्पादन शुरू हो गया है और इसे सितंबर 2021 में लॉन्च किया जाएगा। तैगुन भी स्कोडा कुशाक की तरह MQB AO IN प्लेटफार्म पर आधारित है और यह अपने दोनों इंजन कुशाक के साथ साझा करेगी। पहला 1.0-लीटर टीएसआई, तीन-सिलेंडर (6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक) इंजन होगा, जो कि 114 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर टीएसआई (6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी) इंजन होगा, जो कि 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टार्क विकसित करता है।

5. किआ सेल्टोस एक्स-लाइन

किआ सेल्टोस एक्स-लाइन का भी भारत में अनावरण हो गया है और इसे भी सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। वास्तव में एक्स-लाइन सेल्टोस के टॉप स्पेक GT लाइन ट्रिम का रफ एडिशन है, जो कि सेल्टोस लाइन अप में सबसे ऊपर रखा जाएगा। इस वेरिएंट में रेगुलर सेल्टोस वेरिएंट की तुलना में कई एक्सटीरियर बदलाव किए गए हैं। यह 18-इंच क्रिस्टल-कट मैट ग्रेफाइट अलाय व्हील और इंडिगो पेरा लेदरेट अपहोल्स्ट्री से लैस की गई है और इसे ग्लॉस ब्लैक रूफ के साथ एक विशेष मैट ग्रेफाइट ग्रे शेड दिया गया है। सेल्टोस एक्स-लाइन को 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।

6. एमजी एस्टर

एमजी मोटर्स इंडिया भारत में एमजी एस्टर के साथ अपनी अगली सबसे बड़ी लॉन्च के लिए तैयार है, जिसे सितंबर में पेश किया जाना है। एस्टर को पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट और ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी मिलेगी। भारत में यह एसयूवी 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों से संचालित हो सकती है। एमजी एस्टर वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध जेडएस ईवी का पेट्रोल वर्जन है।