भारतीय बाजार में इस महीने लॉन्च होंगी 6 बेहतरीन कारें, जानें क्या होगी खासियत

2023-mahindra-thar-rearwheel-drive-2wd-4

भारत में इस महीने यानी अप्रैल 2023 में मारूति सुजुकी फ्रोंक्स, एमजी Comet और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस जैसी कई प्रमुख कारें बाजार में आने का इंतज़ार कर रही हैं

भारत में कार बाजार लगातार बड़ा हो रहा है और यहाँ केवल पहले से मौजूद कंपनियां अपने नए मॉडलों को लॉन्च नहीं कर रही हैं, बल्कि कई नई कंपनियां भी अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही हैं या फिर उसकी योजना बना रही हैं। इस लेख में आपको उन  कारों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें विभिन्न कार निर्माताओं द्वारा भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जाएगा।

1. एमजी कॉमेट

एमजी इंडिया संभवत: इस महीने अपने कॉमेट टू-डोर इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करेगी। इसके मई 2023 में भी लॉन्च होने की संभावना है। यह विदेशों में बेची जाने वाली वूलिंग एयर ईवी पर आधारित है और इसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 300 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज होगी। एमजी कॉमेट 20-25 kWh बैटरी पैक से लैस होगी। इसका इंटीरियर हाई-एंड इक्विपमेंट से लैस होगा और इसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है।

MG comet EV-8

2. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

27 अप्रैल 2023 को सिट्रोएन भारत में अपनी पहली मिड-साइज एसयूवी C3 एयरक्रॉस का अनावरण करेगी। यह कार सी3 हैच की तरह सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह आर्किटेक्चर इस कार के 7-सीटर वर्जन को भी जन्म देगा। C3 एयरक्रॉस अत्यधिक स्थानीयकृत होगी और इसमें C3 हैचबैक की तुलना में अधिक प्रीमियम सुविधाओं की सूची होगी।

3. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था और इसे इस महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को विशेष रूप से नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। फ्रोंक्स बलेनो पर आधारित है और यह 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म वाली यह कार अपने फीचर्स भी बलेनो के साथ साझा करेगी।

maruti suzuki fronx-10

4. मर्सिडिज AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस

भारत में मर्सिडिज AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस को 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा और यह पहला प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल है, जिसकी 12 किमी की रेंज है। Mercedes-AMG में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जाता है। यह इंजन 639 एचपी की पावर विकसित करता है, साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर 204 एचपी की पावर विकसित करती है। इस तरह यह 843 एचपी का संयुक्त पावर और 1400 न्यूटन मीटर से अधिक का टार्क विकसित करता है। यह 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

5. लेम्बोर्गिनी उरुस एस

लेम्बोर्गिनी दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कार कंपनियों में से एक है और कंपनी जल्द ही उरुस एस थोड़ा अलग स्टाइल के साथ मार्के लाइनअप में उरुस परफॉर्मेंट में शामिल हो जाएगी। यह उसी 4.0 लीटर, V8 ट्विन-टर्बो इंजन द्वारा संचालित है, लेकिन यह 666 एचपी की पावर विकसित करता है और इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Lamborghini-Urus-S

6. नया महिंद्रा थार बेस वैरिएंट

भारत में महिंद्रा थार पहले से ही काफी लोकप्रिय है और इसकी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए कंपनी इस महीने थार के एक नए एंट्री-लेवल वैरिएंट को पेश करेगी। इस वेरिएंट में AX (O) वेरिएंट की तुलना में कम फीचर्स होंगे। यह अपने बुनियादी ऑफ-रोडर के रूप में ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करेगी और एसयूवी की रेंज को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।