अप्रैल 2021 में ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की बिकी 50 यूनिट

Triumph-Trident-660.jpg

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को पावर देने के लिए 660 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-3 इंजन मिला है, जो कि 81 पीएस की पावर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

भारत में ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था और यह वर्तमान में भारतीय बाजार में कंपनी के लाइनअप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। इस बाइक को हमारे देश में अच्छी शुरूआत मिली है और पहले महीने इसकी 50 यूनिट की बिक्री हुई है, जो हमारे बाजार में एक हाई-एंड परफॉर्मेंस बाइक के लिए काफी सम्मानजनक आंकड़ा है।

आगे जाकर ट्रायम्फ को वास्तव में इस नई मोटरसाइकिल के साथ अच्छी सफलता मिल सकती है। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को भारत में कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (वैकल्पिक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ) आदि शामिल हैं।

इसके अलावा ब्लूटूथ मॉड्यूल का विकल्प सिस्टम को बारी-बारी से नेविगेशन, गोप्रो नियंत्रण, स्मार्टफोन नियंत्रण और संगीत नियंत्रण की पेशकश करने में सक्षम बनाता है। बाइक के साथ दो राइडिंग मोड की पेशकश भी की जाती है, जिसमें रेन और रोड मोड शामिल हैं और इन दोनों में ट्रैक्शन कंट्रोल को बंद किया जा सकता है।

Triumph-Trident-660-2.jpg

पावर देने के लिए मोटरसाइकिल को 660 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-3 इंजन मिला है, जो कि 81 पीएस की अधिकतम पावर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इस मोटर को 6-स्पीड सिक्वेंशनल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और एक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर को वैकल्पिक ऐड-ऑन के रूप में पेश किया जाता है।

मोटरसाइकिल को दोनों सिरों पर 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जिसमें मिशेलिन रोड 5 टायर (फ्रंट में 120/70 और रियर में 80/55) हैं। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में 41 मिमी शोआ यूएसडी फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में ट्विन 310 मिमी डिस्क मिलती है जबकि रियर व्हील में 255 मिमी सिंगल डिस्क मिलती है।

Triumph-Trident-660-4.jpg

बाइक के अन्य फीचर्स में एडजस्टेबल डुअल-चैनल ABS, टर्न-इंडिकेटर, 14-लीटर का फ्यूल टैंक और ऑल-एलईडी लाइट्स शामिल हैं, जबकि इसे स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर विकसित किया गया है। इसका कुल वजन 189 किलो है। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत 6.95 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है और इसका मुकाबला कावासाकी जेड 650, होंडा सीबी 650आर, डुकाटी स्क्रैम्बलर 800 के साथ-साथ कावासाकी जेड 900 से भी है।