भारत में आने वाली 5 टोयोटा कारें – नई लैंड क्रूजर से लेकर रीबैज एर्टिगा एमपीवी तक

toyota rumion mpv

यहाँ उन 5 टोयोटा कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय कार बाजार के एक बड़े नामों में से एक है और यहाँ फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा की काफी प्रतिष्ठा है। कंपनी भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है और देश में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना को भी साथ लेकर चल रही है। हम यहाँ आपको उन 5 आगामी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

1. टोयोटा-बैज मारुति एर्टिगा

टोयोटा ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में रुमियन एमपीवी को लॉन्च किया है, जो कि मूलतः मारुति सुजुकी एर्टिगा एमपीवी का रिबैज वर्जन है। कंपनी भारतीय बाजार में भी इस कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो कि अपने इंजन और फीचर्स डोनर कार के साथ साझा करेगी। यह कार एर्टिगा की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (वैकल्पिक सीएनजी किट के साथ) के साथ संचालित होगी। हालांकि कार के फ्रंट में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।Toyota rumion mpv-2

2. टोयोटा-बैज मारुति सियाज

टोयोटा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सेडान यारिस को बंद करने की घोषणा की है, लेकिन इसकी जगह पर कंपनी ने एक नई कार को भी लॉन्च करने की घोषणा की है, जो कि टोयोटा बेल्टा होगी। वास्तव में बेल्टा मारूति सुजुकी सियाज का रिबैज वर्जन होगा, जो कि सियाज की तरह ही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह कार सियाज के साथ अपने कई फीचर्स भी साझा करेगी।Toyota Belta

3. नई टोयोटा अर्बन क्रूजर

मारुति सुजुकी और टोयोटा संयुक्त रूप से भारतीय बाजार के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी विकसित कर रहे हैं, जो कि विटारा ब्रेज़ा या अर्बन क्रूजर का नया जेनरेशन होगा। अटकलों की मानें तो इस नई एसयूवी में कई नए फीचर्स मिलेंगे, जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 6 एयरबैग तक आदि मिलेंगे। यहाँ ध्यान देने वाली बात है यह कि अर्बन क्रूजर भी मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा का रिबैज वर्जन है।

4. नई मिड साइज

टोयोटा और मारुति सुजुकी भारत के लिए एक नई मिड साइज एसयूवी विकसित कर रही हैं। नए मॉडल के दाइहात्सु न्यू जनरेशन आर्किटेक्चर (DNGA) पर आधारित होने की उम्मीद है और इसका उत्पादन बिदादी में टोयोटा के प्लांट में होगा। मारुति सुजुकी भी इस एसयूवी को अपने ब्रांड के तहत लॉन्च करेगी, जो कि एस-क्रॉस की जगह ले सकती है।toyota land cruiser

5. टोयोटा लैंड क्रूजर 300

टोयोटा जल्द ही भारत में नई जेनरेशन लैंड क्रूजर (300 सीरीज) को लॉन्च करेगी। पहले इस एसयूवी के इस साल के अंत से पहले सीबीयू आयात के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के कारण इसका उत्पादन प्रभावित हुआ है। एक जापानी रिपोर्ट की मानें तो इसकी वेटिंग लिस्ट चार साल तक है। ऐसे में इसे भारत में सेमीकंडक्टर संकट से निकलने के बाद ही लॉन्च किए जानें की उम्मीद की जा सकती है।