भारत में 10 लाख रूपए के अंदर आने वाली 5 SUVs – Tata Hornbill से Citroen C3 तक

Renault Kiger 2021

भारतीय बाजार के लिए कार निर्माता ज्यादा किफायती एसयूवी को पेश करने के लिए काम कर रही हैं और 10 लाख रूपए सेगमेंट सबसे गर्म एसयूवी स्पेस है

स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) पिछले कुछ वर्षों से चर्चा का विषय बना हुआ है और भारत में इनकी लोकप्रियता समय के साथ बढ़ रही है। देश में एसयूवी की लगातार बढ़ती मांग के कारण नए और अधिक किफायती एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत हुई है, जबकि खरीददारों के एक व्यापक समूह को आकर्षित करने के लिए कई निर्माता इस सेगमेंट में आने की योजना बना रहे हैं।

इसके अलावा भारतीय बाजार में किफायती कारों की खरीद को देखते हुए कई कार निर्माताओं की नजर इस बाजार पर है। इसलिए इस सेगमेंट में भी वे अपनी नई कारों को पेश करने पर कार्य कर रही है। लिहाजा हम इस लेख में आपको भारत में 10 लाख के अंदर आने वाली 5 नई एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं:

1. रेनो काइगर (Renault Kiger)

हाल ही में निसान (Nissan) ने मैग्नाइट (Magnite) के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा है और जल्द ही इसके सिबलिंग मॉडल रेनो काइगर भी भारत में पेश की जाएगी। 28 जनवरी को kiger का डेब्यू हो चुका है, यह दोनों कारें सीएमएफ ए+ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

Renault Kiger

Kiger को छह अलग-अलग रंगों के विकल्पों में बेचा जाएगा और इसमें सेगमेंट-बेस्ट 405 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। मैग्नाइट की तरह, यह 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जो 72 PS की पावर उत्पन करता है। टॉप-एंड वेरिएंट में 100 पीएस अधिकतम पावर और 160 एनएम का उत्पादन होगा और इसे पांच-स्पीड मैनुअल या सीवीटी से जोड़ा जाएगा। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा XUV300 से होगा।

2. टाटा हार्नबिल (Tata Hornbill)

Tata HBX-2

टाटा मोटर्स ने पिछले साल 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी एक माइक्रो एसयूवी टाटा एचबीएक्स के कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था, जिसके उत्पादन एडिशन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उम्मीद है कि इस कार को अप्रैल या मई 2021 के आस-पास हार्नबिल के रूप में लॉन्च किया जाएगा। फीचर्स के रूप में इस कार को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप, हरमन ऑडियो सिस्टम के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है।

3. हुंडई AX1 (Hyundai AX1)

भारत में आगामी हुंडई AX1 माइक्रो एसयूवी मूलरूप से Tata HBX/Hornbill के मुकाबले पेश की जाएगी और इसे इंटरनल रूप से AX1 का नाम दिया गया है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है कि यह नई एसयूवी सेंट्रो की तरह K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और हुंडई की डिजाइन भाषा का पालन करेगी।

hyundai-ax1-micro-suv-spotted-2 (1)

पावर देने के लिए इस कार को 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि 5-स्पीड एमटी और वैकल्पिक एएमटी के साथ होगा। हुंडई AX1 माइक्रो एसयूवी को 2022 की शुरुआत में भारत में लॉन्च करने की उम्मीद है और इसे मारुति सुजुकी S-Presso, टाटा हार्नबिल और महिंद्रा KUV के खिलाफ खड़ा किया जा सकता है।

4. सिट्रॉन C3 (Citroen C3)

सिट्रॉन C3 के नाम से जानी जाने वाली सब-4-मीटर एसयूवी को भारत में C-Cubed प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया जाएगा और यह भारत में C5 एयरक्रॉस के बाद पेश की जाएगी। इंटरनल रूप से C21 के नाम से जानी जाने वाली इस कार को पिछले साल टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इसे इस साल के दूसरे भाग में लॉन्च किया जा सकता है।

Citroen c3

C3 कंपनी के CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है और इसे 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर प्योरटेक पेट्रोल पावरट्रेन मिल सकता है। कार को एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैम्प आदि भी मिल सकते हैं। कल भारत में सिट्रॉन C5 Aircross का डेब्यू होने वाला है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

5. फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट (Ford EcoSport Facelift)

फोर्ड इकोस्पोर्ट भारतीय बाजार में सबसे पुरानी सब-4-मीटर एसयूवी में से एक है, लेकिन अभी कार को एक बड़ा अपडेट मिलना बाकी है, क्योंकि यह कार अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले काफी पुरानी लगती है। हालांकि कंपनी अब इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने पर कार्य कर रही है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कार में बड़ी ग्रिल और नए हैडलैंप्स के साथ स्पोर्टी फ्रंट बंपर दिया जाएगा, जबकि 360-डिग्री कैमरा सहित कुछ नए फीचर्स को भी पेश किया जा सकता है।

2021-ford-ecosport-rendering 1

हालांकि ज्यादा खरीदारों को लुभाने के लिए अमेरिकी कार निर्माता ने हाल ही में 2021 ईकोस्पोर्ट के वैरिएंट लाइन-अप में फेरबदल किया है। अब फोर्ड ईकोस्पोर्ट की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपये तय की गई है, जबकि इसके पहले यह कीमत 8.19 लाख रुपए से शुरू थी वहीं बेस डीजल ट्रिम की कीमत 8.69 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू है।