भारत में 10 लाख रूपए से कम कीमत में लॉन्च होने वाली 5 एसयूवी

toyota-taisor-rendering-2

भारतीय बाजार में आने वाली 5 एसयूवी की लिस्ट में हमने हुंडई, टाटा, टोयोटा और किआ जैसे ब्रांड की कारों के बारे में बताया है

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट और माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। अपने इस लेख में हम आपको 10 लाख से भी कम कीमत में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में टोयोटा एसयूवी कूप से लेकर किआ सोनेट फेसलिफ्ट तक शामिल हैं। आइए इन पाँचो कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. टोयोटा एययूवी कूप

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित टोयोटा की ये कॉम्पैक्ट एययूवी कूप को Taisor नाम दिया जा सकता है। उम्मीद है कि यह फ्रोंक्स के समान आर्किटेक्चर और पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश की जाएगी। टोयोटा की Taisor, पांच सीटों वाली यारिस क्रॉस से डिजाइन प्रेरणा ले सकती है। इसके केबिन में छह एयरबैग, 9 इंच का टचस्क्रीन, एचयूडी, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स ऑफर किए जा सकते हैं।

2. हुंडई एक्सटर

हुंडई भारत में एक माइक्रो एसयूवी को लाने की योजना बना रही हैं और इसे एक्सटर नाम दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने इसका डिज़ाइन स्केच भी जारी किया है। हुंडई की ये माइक्रो एसयूवी भारतीय कार बाजार में टाटा पंच को टक्कर देगी। ये कार 1.2 लीटर एनए पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी और इसमें 5-स्पीड एमटी या एएमटी गियरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। कंपनी की ये कार ग्रैंड आई10 निओस के साथ प्लेटफॉर्म साझा करेगी।

3. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

अगस्त 2023 के आसपास फेसलिफ्टेड टाटा नेक्सन को भारत में लॉन्च किया जाएगा और यह कर्व से काफी प्रभावित होगी। माना जा रहा है कि इसके फ्रंट और रियर को पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा और इंटीरियर में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे नए फीचर्स ऑफर किए जा सकते हैं। इसे एक बिल्कुल नया 1.2 लीटर टर्बो DI पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 125 पीएस की अधिकतम पावर उत्पन्न करने में सक्षम होगा।

4. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

इस साल के मध्य तक किआ इंडिया के फेसलिफ्टेड सेल्टोस को लॉन्च करने की उम्मीद है। इसके बाद 2024 की शुरुआत में अपडेटेड सोनेट को भी लॉन्च किया जा सकता है। कुछ ही हफ्ते पहले सोनेट फेसलिफ्ट को पहली बार विदेश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और संभावना है कि 2023 के अंत तक कंपनी इसका डेब्यू कर देगी। इसमें फीचर एडिशंस के साथ इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव हो सकते हैं।

5. टाटा पंच सीएनजी

हाल ही में टाटा ने भारत में अल्ट्रोज़ सीएनजी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और मई 2023 में डिलीवरी से पहले जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि अल्ट्रोज़ सीएनजी को 2023 ऑटो एक्सपो में पंच सीएनजी के साथ प्रदर्शित किया गया था। इस माइक्रो एसयूवी के साल के अंत में बिक्री पर जाने की उम्मीद है। यह 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।