भारत में जल्द लॉन्च होने वाली 5 एसयूवी – मारुति फ्रोंक्स से लेकर होंडा मिडसाइज एसयूवी तक

kia seltos facelift-14

मारुति सुजुकी, होंडा, टाटा और किआ जैसे कार निर्माता आने वाले महीनों में नई एसयूवी लाएंगे और यहाँ इनके बारे में जानकारी दी जा रही है

भारतीय बाजार में एसयूवी की माँग बढ़ती ही जा रही है और इसका लाभ उठाते हुए कार निर्माता विभिन्न क्षेत्रों में नए मॉडल ला रहे हैं। यहाँ हम आपको जल्द ही लॉन्च होने वाली एसयूवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इसके लिए इंतजार करना चाहिए।

1. होंडा मिडसाइज एसयूवी

होंडा की एक बिल्कुल नई मिडसाइज एसयूवी इस कैलेंडर वर्ष के मध्य तक बाजार में आ जाएगी। यह अमेज़ के आर्किटेक्चर के संशोधित संस्करण पर विकसित होगी और सिटी मिडसाइज़ सेडान के साथ बहुत कुछ साझा करेगी। इस होंडा एसयूवी का डिज़ाइन वैश्विक मॉडल से प्रेरणा लेगा और यह 1.5 लीटर NA पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।

honda mid size suv teaser

2. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस को पहले ही भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और आने वाले महीनों में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें एक नया डिज़ाइन वाला फ्रंट और अपडेटेड रियर मिलेगा। सुविधाओं की सूची ADAS जैसी नई तकनीकों को भी प्राप्त करेगी। फेसलिफ़्टेड किआ सेल्टोस को केबिन में 10.25-इंच का कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले, नए एसी कंट्रोल्स, एक रोटरी डायल आदि भी मिलेगा।

3. टाटा पंच सीएनजी

अल्ट्रोज़ सीएनजी के साथ टाटा पंच सीएनजी को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। यह 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी और एक ट्विन-सिलेंडर गैस टैंक बूटस्पेस का त्याग नहीं करने में सहायता करेगा। इसे इस साल के अंत में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

tata punch cng-7

4. मारुति फ्रोंक्स

मारुति फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को अगले महीने भारत में पेश किया जाएगा और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें बलेनो प्रीमियम हैचबैक के साथ बहुत कुछ समान है, क्योंकि इसमें नौ इंच का टचस्क्रीन, एचयूडी, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

5. मारुति 5-डोर जिम्नी

maruti-5-door-jimny-3.jpg

मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी का उत्पादन अगले महीने शुरू होगा और इसे जून 2023 के आसपास लॉन्च किया जाएगा। यह 1.5 लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के रूप में सभी चार पहियों को पावर भेजता है।