भारतीय बाजार में 10 से 15 लाख रूपए के बजट में जल्द आ रही हैं ये दमदार एयसूवी

maruti suzuki 5-door jimny-6

यहाँ उन 5 एसयूवी को शामिल किया गया है जिनकी संभावित कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होने वाली है, सूची में 5-डोर थार, जिम्नी और सेल्टोस फेसलिफ्ट जैसे मॉडल शामिल हैं

भारतीय बाजार में आने वाले महीनों में 10 से 15 लाख रुपए की कीमत के अंदर 5 नई मिड एसयूवी को पेश किया जाएगा। इनमें से दो बिलकुल नई लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी होने वाली हैं। यहाँ हमने उन सभी एसयूवी के बारे में जानकारी दी है।

1. मारुति सुजुकी जिम्नी

उम्मीद है कि भारत में 5-डोर जिम्नी को एक या दो महीने के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने इसे जनवरी में आयोजित हुए 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। 5-डोर जिम्नी को नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा और यह लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित है। यह ग्लोबल मार्केट मे बिकने वाली 3 डोर जिम्नी से काफी अलग है। जिम्नी में 1.5 लीटर K15B चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। मानक के रूप में इसे 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो चारों व्हील को पावर भेजता है।

2. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के मध्य तक मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में फेसलिफ्टेड सेल्टोस का आगमन हो सकता है। कहा जा रहा कि कंपनी इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बहुत सारे बदलाव करने वाली है। इसकी फ्रंट डिजाइन को पूरी तरह बदला जा सकता है, साथ ही इसे नए इंटीरियर के साथ एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं। सेल्टोस फेसलिफ्ट में 160 पीएस की पावर का उत्पादन करने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लाइनअप में शामिल होगा।

3. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

देश की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी टाटा अपनी इन दोनों मिड साइज एसयूवी को नया अवतार देने जा रही है। इन दोनों एसयूवी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फेसलिफ्टेड टाटा नेक्सन को अगस्त 2023 के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसके बाद साल के अंत तक अपडेटेड हैरियर और सफारी को लॉन्च किया जाएगा। त्योहारी सीजन में इनके शोरूम में पहुंचने की संभावना हैं। दोनों मध्यम आकार की एसयूवी को जनवरी में हुए 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हैरियर ईवी अवधारणा से प्रेरित एक नया फ्रंट डिजाइन मिलने की उम्मीद है। कंपनी इन्हें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है।

5. 5-डोर महिंद्रा थार

2024 की शुरुआत में बिक्री पर जाने से पहले पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार इस साल के अंत में अपना डेब्यू कर सकती है। लॉन्च होने के बाद 5-डोर थार का सीधा मुकाबला मारुति जिम्नी और 5-डोर फोर्स गोरखा से होगा। कंपनी इसे 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश करेगी, उम्मीद है कि इस मॉडल में भी 2WD कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा।