यहाँ हमने उन 5 सेडान को सूचीबद्ध किया है, जिनके 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है
भारत में एसयूवी सेगमेंट ने भले ही उछाल देखा है, लेकिन सेडान की लोकप्रियता अभी भी कम नहीं हुई है। इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी, स्कोडा, सिट्रोएन, होंडा और टोयोटा जैसे कार निर्माता भारत में अगले बारह महीनों में नई सेडान को लॉन्च करेंगे। इस लेख में हम इन्हीं आगामी कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
1. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर
नई मारूति स्विफ्ट को कई महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट मिल रहा है और यह डिजाइन दर्शन नई डिजायर में भी देखने को मिलेगा, जिसे साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। आगामी डिजायर में एक नया पावरट्रेन और अपडेटेड इंटीरियर भी होगा। यह कार एक नए 1.2 लीटर, Z-सीरीज़ माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। इसके 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है।
2. स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा ने पिछले महीने वैश्विक स्तर पर चौथे जेनरेशन के सुपर्ब की शुरुआत की है, जिसमें इसके बाहरी हिस्से में विकासवादी बदलाव किए गए हैं। इसे विदेशों में PHEV और लाइट हाइब्रिड इंजन विकल्पों के साथ बेचा जा रहा है और इसे निकट भविष्य में भारत में भी लॉन्च किया सकता है। वहीं भारत में तीसरे जेनरेशन की सुपर्ब को 2024 की पहली छमाही में पेश किया जाएगा।
3. टोयोटा कैमरी फेसलिफ्ट
नई टोयोटा कैमरी के एक्सटीरियर में नए अपडेट के साथ एक नया फ्रंट एंड शामिल है और इंटीरियर में भी इसे अपडेट मिला है। उम्मीद है कि यह भारत में 2024 के अंत में या 2025 की शुरुआत में पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन के संयोजन के साथ लॉन्च होगी।
4. सिट्रोएन C3X
सिट्रोन C3X क्रॉसओवर सेडान वास्तव में अपने पावरट्रेन और फीचर C3 एयरक्रॉस से साझा करेगी। इसमें फास्टबैक रूफलाइन होगी और मिडसाइज एसयूवी सिबलिंग की तुलना में इसके पिछले हिस्से में नया डिज़ाइन होगा। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वेर्ना, फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और मारुति सुजुकी सियाज़ जैसी कारों से होगा। यह कार 1.2 लीटर टर्बो तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगी। बाद में AT भी लाइनअप में शामिल किया जा सकता है।
5. नई जेनरेशन होंडा अमेज़
नई अमेज के साल 2024 में वैश्विक लेवल पर अनावरण होने की उम्मीद है, जिसमें नए डिज़ाइन वाला एक्सटीरियर होगा। इसका मुकाबला आगामी डिज़ायर और हुंडई औरा जैसी कारों से होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध होंडा की सेडान लाइनअप से महत्वपूर्ण प्रेरणा लेते हुए इसे और ज्यादा एडवांस केबिन भी मिलेगा, जबकि VTEC पेट्रोल इंजन को जारी रखा जाएगा।