भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की आने वाली 5 नई मोटरसाइकिलें

classic 350 boober modified
Representational

भारत में अगले साल आने वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की सूची में हमने शॉटगन 650 सहित 5 मॉडलों के बारे में बताया है

रॉयल एनफील्ड ने 2023 की शुरुआत में सुपर मिटीओर 650 को लॉन्च किया था और इसके बाद नई पीढ़ी की बुलेट 350 को लॉन्च किया गया था। वहीं हाल ही में हिमालयन 450 की कीमतों का खुलासा किया गया था और अब कंपनी 2024 में फिर से विभिन्न सेगमेंट में अपने लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रहा है। यहाँ हमने आगामी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों के जानकारी दी है, जिनके 2024 में 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है।

1. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

shotgun 650-3

लगभग दो हफ्ते पहले, रॉयल एनफील्ड ने यूएस में प्रोडक्शन-स्पेक शॉटगन 650 का अनावरण किया और यह अगले महीने भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। शॉटगन 650 को पोर्टफोलियो में सुपर मिटीओर 650 फ्लैगशिप क्रूजर के नीचे रखा जाएगा और इसमें सुपर मिटीओर की तुलना में छोटे पहिये, अलग गियरिंग और हैंडलबार व नए बॉडी पैनल आदि होंगे।

2. रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350

Royal Enfield Classic 350- Bobber (AYLA)

चेन्नई स्थित निर्माता ने गोन क्लासिक 350 नाम को ट्रेडमार्क किया है और इसका उपयोग क्लासिक 350 के नए संस्करण या बॉबर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल के लिए किया जा सकता है। इसे हाल के महीनों में कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। जिस तरह मोटोवर्स में शॉटगन 650 फैक्ट्री कस्टम का खुलासा हुआ था उसी तरह गोन क्लासिक 350 को भी सीमित संख्या में पेश किया जा सकता है।

3. रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450

2023 himalayan
himalayan 450

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 नाम का उपयोग हाल ही में लॉन्च किए गए हिमालयन 450 से प्राप्त अधिक हार्डकोर ऑफ-रोडर के लिए किया जा सकता है। कंपनी ने नाम के लिए ट्रेडमार्क भी दायर किया है। ब्रांड ने पहले ही फ्लैट सीट, अलग टेल सेक्शन के साथ हिमालयन 450 के रैली एडिशन को पेश किया था। इसे एरो एग्जॉस्ट और ट्यूबलेस टायर के साथ गुरिल्ला नेमप्लेट में बेचा जा सकता है। इसे संभवतः साल 2024 की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा।

4. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650

new-royal-enfield-650-cc-bike-2.jpg

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 में ब्लॉक पैटर्न टायर, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और संभावित रूप से एक्सटेंडेड व्हीलबेस, लंबा सस्पेंशन ट्रैवेल और 650 सीसी रेंज के बाकी हिस्सों से खुद को अलग करने के लिए टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी विशेषताएं होंगी। ये 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित होगी और संभवतः 2024 के अंत में इसकी वैश्विक शुरुआत होगी।

5. रॉयल एनफील्ड हंटर 450

Royal-Enfield-Hunter-450-Spied

रॉयल एनफील्ड ने एक नई रोडस्टर लॉन्च करके अपनी 450 सीसी लाइनअप को व्यापक बनाने की योजना बनाई है, जो संभावित रूप से आने वाले साल में आएगी। इस मॉडल के ट्रायम्फ स्पीड 400 के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद है। 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी चार-वाल्व इंजन के साथ यह 40.02 पीएस की पावर और 40 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगी।