रॉयल एनफील्ड की आने वाली 5 मोटरसाइकिलें – हंटर 350 से लेकर 650 सीसी क्रजूर तक

Royal Enfield 650 cruiser

यहाँ रॉयल एनफील्ड की उन 5 नई मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है जिन्हें भारत में भविष्य में लॉन्च किया जाएगा

भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड देश में मोटरसाइकिलों की एक नई सीरीज पर कार्य कर रही है, जिसके तहत आने वाले दिनों में देश में कंपनी की कई नई मोटरसाइकिलें देखने को मिलेंगी। कंपनी की योजना में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी सेगमेंट में आने वाली कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करना है। इन आगामी मोटरसाइकिलों को कई बार देश में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है, लिहाजा हम यहां आपको उन 5 नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देश में अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।

1. रॉयल एनफील्ड हंटर 350

रॉयल एनफील्ड स्पोर्टियर डिजाइन के साथ एक मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल की टेस्टिंग कर रही है, जिसका मुकाबला होंडा सीबी350 आरएस से होगा। कंपनी इस बाइक को हंटर 350 का नाम दे सकती है और यह नई जेनरेशन क्लासिक 350 और मीटिओर 350 की तरह ब्रांड के नए जे मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। हालांकि इस मोटरसाइकिल में मीटिओर 350 और क्लासिक 350 की तुलना में अलग डिजाइन देखने को मिलेगा।Royal-Enfield-Hunter-350-rear-angleइसके डिज़ाइन हाइलाइट्स में टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, पिलियन बैकरेस्ट के साथ सिंगल-पीस सीट, राउंड टेल-लैंप, छोटे फेंडर, क्रोम बेजल के साथ राउंड हेडलैंप, इंजन सिंप गार्ड, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और डिस्क ब्रेक शामिल होंगे और यह मीटिओर 350 से अपने हैंडलबार, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंजन साझा कर सकती है। हालांकि इसका इंजन नई क्लासिक 350 के 5-स्पीड गियरबॉक्स की बजाय 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस हो सकता है।

2. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411

भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 मूल रूप से हिमालयन एडवेंचर का रोड स्पेसिफिक वर्जन होगा। हाल ही में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की कुछ ऑनलाइन डिटेल व तस्वीरें लीक हुई हैं। इस बाइक में फ्लाईस्क्रीन के बजाय हेडलाइट के चारों ओर एक छोटा सा फेयरिंग एलिमेंट मिल रहा है और इसमें छोटे रिम और छोटे फेंडर भी हैं। Upcoming-Road-biased-Royal-Enfield-Himalayan-1मोटरसाइकिल में अपग्रेड रियर मडगार्ड, पिलियन ग्रैब रेल और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जबकि रियर लगेज रैक को हटा दिया गया है। कंपनी ने फोर्क गैटर को हार्ड केस पैनियर से बदला है। यह बाइक 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हो सकती है, जिसे बेहतर पावर आउटपुट के लिए रिट्यून किया जा सकता है। फिलहाल मौजूदा हिमालयन में यह इंजन 24.8 पीएस की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है।

3. रॉयल एनफील्ड 650 सीसी क्रजूर बाइक

वर्तमान में रॉयल एनफील्ड अपने मौजूदा 650 सीसी ट्विन पर आधारित एक लो-स्लंग क्रूजर मोटरसाइकिल भी विकसित कर रही है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आगामी बाइक डबल-क्रैडल फ्रेम पर आधारित होगी, जो कि इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को रेखांकित करता है। रियर में यह ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर के साथ पेश की जाएगी और इसमें बड़ा फ्रंट व्हील व फ्लैट ट्यूबलेस टायर होगा। बाइक में ड्यूल डिस्क के साथ ड्यूल-चैनल एबीएस स्टैण्डर्ड होगा। यह बाइक 650 ट्विन से अपने पावरट्रेन साझा करेगी, जो कि वर्तमान में 648 सीसी, पैरेलल ट्विन एयर-कूल्ड इंजन से 47.6 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। इसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़े जाने की उम्मीद है।

4. रॉयल एनफील्ड 650 सीसी रोडस्टर

रॉयल एनफील्ड एक और 650cc मोटरसाइकिल तैयार कर रही है, जो एक और रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर होगी। इस नई मोटरसाइकिल को कई बार आगामी 650cc क्रूजर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। परीक्षण मॉडल पर हम यूएसडी फोर्क्स, ब्लैक-आउट पी-शूटर एग्जॉस्ट, ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ट्रिपर नेविगेशन के साथ) जैसी सुविधाएँ देख सकते हैं।mahindra xuv700 all colours

5. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

अप्रैल 2020 में भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 के बंद होने के बाद से मोटरसाइकिल उत्साही क्लासिक 650 की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को ब्रांड के 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। इसकी स्टाइलिंग नेक्स्ट-जेन क्लासिक 350 के समान होने की उम्मीद है, लेकिन चेसिस को इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ साझा किया जाएगा।