भारत में आने वाली 5 नई एमपीवी – इनोवा हाइक्रॉस से लेकर नई कार्निवल तक

toyota innova hycross-8

भारत में टोयोटा, मारूति सुजुकी और किआ जैसे कई निर्माता अपनी एमपीवी को लॉन्च करने की योजना बन रहे हैं, जिसकी शुरूआत इनोवा हाइक्रॉस के साथ होगी

वर्तमान में भारतीय कार बाजार में निश्चित तौर पर मिड साइज एसयूवी सेगमेंट का विस्तार हुआ है और यही वजह है कि कई कार निर्माता कंपनियां अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही है। माना जा रहा है कि एसयूवी स्पेस की तरह की तरह एमपीवी सेगमेंट में भी अगले एक दो सालों में तेजी देखने को मिलेगी और देश में कई एमपीवी लॉन्च होंगी।

1. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस

भारत में आने वाली एमपीवी में सबसे बहुप्रतिक्षित नाम इनोवा हाइक्रॉस का है, जिसको इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है और भारत में इसका डेब्यू 25 नवंबर को होने वाला है। यह कार मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित है और वैश्विक स्तर पर इसे पावर देने के लिए 2.0-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। फीचर्स में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़े फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग सुविधा आदि मिलते हैं।

toyota innova hycross-9

2. मारुति सुजुकी सी-एमपीवी

प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में एक नाम मारूति सी-एमपीवी का भी शामिल है, जो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तरह समान प्लेटफार्म पर आधारित होगी। मारुति सुजुकी इस एमपीवी को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है। हालाँकि इसमें टोयोटा एमीपीवी की तुलना में ग्रैंड विटारा और हाइराइडर की ही तर्ज पर अलग एक्सटीरियर डिजाइन होगा। इसे विशेष रूप से नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा और पोर्टफोलियो में यह XL6 के ऊपर होगी।

3. नई जेनरेशन किआ कार्निवल

उम्मीद है कि किआ इंडिया 2023 ऑटो एक्सपो में नई जेनरेशन कार्निवल का अनावरण करेगी। इस प्रीमियम एमपीवी को खरीददारों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वैश्विक स्तर पर इसका नया जेनरेशन पहले से ही बिक्री पर है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में समान अपडेट हो सकते हैं। इस एमपीवी को मौजूदा 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ बरकरार रखा जा सकता है।

new kia carnival

4. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को भारत में आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और इसे 2.2-लीटर चार-पॉट टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है। यह इंजन 120 एचपी की पावर विकसित करता है। इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। इसमें सात सीटों के साथ-साथ आठ सीटों वाला लेआउट भी मिलेगा।

5. हुंडई 7-सीटर एमपीवी

hyundai stargazer-8
Pic Source: indra_fathan

हुंडई की सहयोगी ब्रांड किआ की कैरेंस को इस साल की शुरुआत में लॉन्च करने के बाद से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसे कार निर्माता 2023 में सी-एमपीवी स्पेस में प्रवेश करेंगे और इसी संभावनाओं को देखते हुए हुंडई निकट भविष्य में 7-सीटर एमपीवी के साथ स्पेस में कदम रख सकती है। यह स्टारगेज़र पर आधारित हो सकती है, हालाँकि अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने आना बाकी है।