भारत में मारुति सुजुकी की आने वाली 5 कारें – नई स्विफ्ट से लेकर 7-सीटर विटारा तक

new gen swift rendering-4

यहाँ भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की आने वाली 5 पैसेंजर कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले दिनों में भारतीय बाजार के अंदर अलग-अलग सेगमेंट में 5 नई कारें पेश करने वाली है। इंडो-जापानी निर्माता 2025 तक ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी क्षेत्र में भी प्रवेश करेगी। आइए इनके बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेते हैं।

1. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट

चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट के 2024 की शुरुआत में जापान में अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद अगले साल की पहली छमाही में भारत में बिक्री पर जाने की उम्मीद है। इसे यूरोप में कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है और इसे अपडेटेड एक्सटीरियर के साथ नए इंटीरियर के साथ पेश किया जाएगा। इसका मुख्य आकर्षण नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होने वाला है।

new gen swift rendering-3

2. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर

2024 की दूसरी छमाही में मारुति सुजुकी संभवतः आगामी स्विफ्ट पर आधारित बिल्कुल नई डिजायर पेश करेगी। दोनों में डिजाइन संकेत, प्लेटफार्म और फीचर्स लिस्ट सहित बहुत कुछ समान होगा। ये 1.2 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 35-40 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम होगा।

3. मारुति सुजुकी ईवीएक्स

maruti evx electric suv

2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित ईवीएक्स कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वेरिएंट 2025 में भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए जाने से पहले अगले साल के अंत तक अपना वर्ल्ड प्रीमियर करेगा। ये एक डेडिकेटेड स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और यह टोयोटा सिबलिंग को भी जन्म देगी। मारुति सुजुकी ईवीएक्स एक बड़े बैटरी पैक का उपयोग करेगी, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की दूरी तय करने में सक्षम होने वाली है।

4. मारुति सुजुकी किफायती ईवी

maruti suzuki ev line up

वैगनआर और जिम्नी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी भारतीय बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है, लेकिन इन्हें भी 2025 के बाद भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा मारुति सुजुकी अपनी सीएनजी रेंज और 1.0 लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन की उपलब्धता का विस्तार करेगी, जिसने हाल ही में फ्रोंक्स में वापसी की है।

5. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर

maruti vitara 7 seater rendering

ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वर्जन के भारत में 2025 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया जा सकता है, जबकि मौजूदा 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी इसके साथ जारी रहेंगे। भारत में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और जल्द लॉन्च होने वाली 7-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से होगा।