भारत में हुंडई की आने वाली 5 कारें – i20 एन लाइन से लेकर AX1 माइक्रो-एसयूवी

2020-Hyundai-i20-N-Line-3

हुंडई भारतीय बाजार में कुछ नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, यहाँ हमने टॉप 5 कारों को सूचीबद्ध किया है

हुंडई मोटर्स इंडिया भारत में बिक्री के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जबकि निर्यात के मामले में पहले नंबर पर आती है। कंपनी इस वक्त घरेलू बाजार में क्रेटा, वेन्यू, अलकाज़ार, सैंट्रो, वेन्यू और टक्सन जैसी लोकप्रिय कारों की बिक्री करती है। कंपनी समय के साथ खुद को अपडेट करने और कुछ एकदम नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसलिए यहां हुंडई उन 5 कारों की सूची को देखा जा सकता है, जिन्हें भविष्य में भारत की सड़कों पर चलती हुई नजर आएंगी।

1. हुंडई i20 एन लाइन

हुंडई भारतीय बाजार में एन परफार्मेंस सब ब्रांड को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके तहत सबसे पहला मॉडल आई20 एल लाइन होगा। इस मॉडल को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसके आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। एन लाइन मॉडल ज्यादा शक्तिशाली इंजन के साथ नहीं आएगा, लेकिन इसमें ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपडेटेड स्टीयरिंग और परिवर्तित सस्पेंशन सिस्टम की सुविधा होगी।

Hyundai i20 N Line

2. हुंडई AX1 माइक्रो-एसयूवी

हुंडई साउथ कोरिया में नई माइक्रो-एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है, जिसका कोडनाम AX1 रखा गया है और हाल ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे कैस्पर नाम दिया जा सकता है। इस कार का उत्पादन जल्द ही शुरू होने कि उम्मीद है जबकि इसका ग्लोबल डेब्यू इसके बाद कभी भी किया जा सकता है। भारत में इस कार को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इस माइक्रो एसयूवी का मुकाबला आगामी टाटा एचबीएक्स और मारुती इग्निस से होगा।

hyundai-ax1-micro-suv-spotted-2 (1)

3. हुंडई सैंट्रो फेसलिफ्ट

भारत में मौजूदा जनरेशन हुंडई सैंट्रो को साल 2018 में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक यह कार काफी हद तक अपरिवर्तित बनी हुई है। कंपनी ने इसके स्टाइलिंग में तब से कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, लेकिन अब हुंडई अपनी इस एंट्री लेवल कार को मिडलाइफ़ फेसलिफ्ट दे सकती है, जिसे अगले साल देश में लॉन्च किया जाएगा। कार का 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन व सीएनजी विकल्प की पेशकश फेसलिफ्ट मॉडल में भी बरकरार रहने की उम्मीद है।

4. नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना

हुंडई ने मौजूदा जनरेशन वेर्ना को 2017 में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था और पिछले साल ही इस सेडान को मिडलाइफ़ फेसलिफ्ट दिया गया था, जो कि बहुत सामान्य था। हालांकि नई जनरेशन सेडान को कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ कुछ नए इंजन विकल्प भी मिल सकते है, जिसे 2022 के अंत तक या 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

kona ev facelift

5. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट

नवंबर 2020 में हुंडई ने वैश्विक स्तर पर फेसलिफ़्टेड कोना ईवी का अनावरण किया था। कुछ विदेशी बाजारों में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसके जल्द ही भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट 39.2 kWh और 64 kWh के साथ दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जो कि क्रमशः 136 पीएस की पावर और 204 पीएस की पावर विकसित करती है। हालांकि भारतीय स्पेक मॉडल को संभवतः केवल छोटी बैटरी विकल्प के साथ पेश किया जाएगा।