भारत में आने वाली 5 हैचबैक कारें – आई20 एन लाइन से लेकर नई जेनेरशन सेलेरियो

hyundai i20 nline-4

यहाँ उन 5 आगामी हैचबैक को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

निश्चित तौर पर भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है और इनकी बिक्री बढ़ी है, लेकिन सेल्स वॉल्यूम को लेकर बात की जाए तो बाजार में हैचबैक सेगमेंट की लोकप्रियता अब भी बरकरार है और इन्हें लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है, जिसका सबसे बड़ा कारण इनकी कम कीमत का होना है। यही वजह है कि विभिन्न कंपनियों ने अब भी इस सेगमेंट पर अपनी नजर रखी है, जिसके तहत आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में कुछ नई कारें लॉन्च होंगी। इस लेख में हम आपको उन 5 हैचबैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें कुछ लोकप्रिय हैचबैक के सीएनजी वर्जन भी हैं।

1. टाटा टियागो सीएनजी

टाटा टियागो सीएनजी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस तरह इसे जल्द ही देश में लॉन्च किए जानें की उम्मीद है। बूट में सीएनजी टैंक के साथ टियागो की आकर्षक स्टाइल को बरकरार रखा जाएगा और निश्चित तौर पर इसका माइलेज ज्यादा होगा। लॉन्च होने के बाद टियागो सीएनजी का मुकाबला मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी और हुंडई सैंट्रो सीएनजी के साथ होगा।Tata Tiago CNG-2

2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी

भारत में लोकप्रिय हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वर्जन को भी जल्द ही लॉन्च किए जानें की उम्मीद है। खबरों के मानें तो मारुति सुजुकी केवल एंट्री-लेवल LXI ट्रिम को फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश करेगी। स्विफ्ट सीएनजी में 71 पीएस की पावर और 95 एनएम के टॉर्क आउटपुट होने की उम्मीद है।

3. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में नई जेनरेशन सेलेरियो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इस कार का आधिकारिक तौर पर खुलासा होना बाकी है, लेकिन इसके प्रोडक्शन मॉडल को हाल ही में टीवीसी शूट के दौरान देखा गया था। इस तरह इसके फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में नई जेनरेशन सेलेरियो की कीमत 4.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। चूंकि कंपनी मौजूदा सेलेरियो के साथ भी सीएनजी किट की पेशकश करती है। इसलिए नए जेनरेशन के साथ भी सीएनजी किट होने की उम्मीद है।2021 Maruti Celerio-2

4. टाटा अल्ट्रोज़ ईवी

टाटा अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की एक और इलेक्ट्रिक पेशकश होगी। यह कार नेक्सन ईवी के समान पावरट्रेन के साथ पेश की जाएगी, जिसमें बड़ी बैटरी के साथ लंबी ड्राइविंग रेंज होगी। अल्ट्रोज ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम हो सकता है। हालांकि इलेक्ट्रिक अल्ट्रोज़ की कीमत नेक्सन ईवी से थोड़ी कम होने की संभावना है।tata altroz ev

5. हुंडई आई20 एन लाइन

हुंडई आई20 एन लाइन को भी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने इसका टीज़र भी जारी किया था। इंडिया-स्पेक हुंडई i20 एन लाइन तीन वेरिएंट N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT में उपलब्ध होगी। N लाइन बैज के साथ इसे संभवत: दोनों सिरों पर नए बंपर और 17-इंच के बड़े अलॉय व्हील मिल सकते हैं। यह 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन 3 पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो कि 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल होंगे।