भारत में टाटा मोटर्स की आने वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें – अल्ट्रोज़ ईवी से लेकर कर्व ईवी तक

tata-sierra-ev-concept1

भविष्य में भारत में कई नई इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है और हमने यहाँ टाटा मोटर्स की आने वाली पाँच सबसे बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कारों को सूचीबद्ध किया है

टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट का अनावरण किया था। कंपनी ने 2026 तक पोर्टपोलियो में 10 इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की घोषणा की है, जिसके तहत अगले 2 साल में कंपनी 3 से 4 नए इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने 2023 तक मौजूदा आईसीई मॉडल पर आधारित 2 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की घोषणा की है। यहाँ हमने पाँच आगामी टाटा इलेक्ट्रिक कारों को सूचीबद्ध किया है, जिनके आने वाले वर्षों में आने की उम्मीद है।

1. टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज

टाटा मोटर्स देश में नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वर्जन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे मौजूदा मॉडल के साथ बेचा जाएगा, जो मौजूदा 30.3kWh बैटरी से लैस है। नए मॉडल में 40kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 400 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। नई नेक्सन ईवी को ज्यादा शक्तिशाली 6.6kW AC चार्जर के साथ भी पेश किया जाएगा, जबकि इसे रीजेनरेशन मोड भी प्राप्त हो सकता है। इसे वेंटीलेटेड सीटे, एयर प्यूरिफायर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम  (ईएसपी) और पार्क मोड भी मिल सकता है।Tata-nexon-ev-Dark-edition.jpg

2. टाटा अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक

टाटा मोटर्स 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई अल्ट्रोज ईवी को इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले लॉन्च कर सकती है। इसमें ब्रांड की जिपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है जिसमें IP-67 प्रमाणित लिथियम-आयन बैटरी पैक मैग्नेटिक AC मोटर शामिल है। यह बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर करीब 250 किमी से 300 किमी के बीच की रेंज दे सकती है। इसे देश में जेडकनेक्ट ऐप के साथ पेश किया जा सकता है जो 35 कनेक्टेड कार फीचर्स पेश करता है।tata punch electric rendering

3. टाटा पंच इलेक्ट्रिक

टाटा मोटर्स पंच माइक्रो एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी देश में साल 2023 तक पेश कर सकती है। नया मॉडल देश में ब्रांड का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। इस नए मॉडल में जिपट्रॉन ईवी पावरट्रेन तकनीक के इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। यह कार 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस हो सकती है, जो 129 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। इसमें एक बार चार्ज होने पर नेक्सन ईवी की तरह 312 किमी रेंज हो सकती है।

4. टाटा कर्व इलेक्ट्रिक

टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट का खुलासा किया था। इसके उत्पादन वर्जन के 2024 तक लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ पेट्रोल और डीजल वर्जन को भी बाद के चरणों में पेश करेगी। यह जनरेशन 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो मूल रूप से टाटा के X1 प्लेटफॉर्म का संशोधित वर्जन है। इस एसयूवी कूप की लंबाई 4.3 मीटर होने की संभावना है और यह लंबे व्हीलबेस पर सवारी करेगी। इसमें एक बार चार्ज होने पर 400-500 किमी की रेंज हो सकती है। इस तरह इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से होगा।tata curvv

5. टाटा सिएरा ईवी

टाटा मोटर्स ने कथित तौर पर सिएरा ईवी पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में कांसेप्ट के रूप में प्रदर्शित किया गया था। यह नए सिग्मा प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो ब्रांड के ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित एक EV-विशिष्ट आर्किटेक्चर है। नई पीढ़ी की टाटा सिएरा को केवल इलेक्ट्रिक मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा।