भारत में आने वाली 5 इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें – एमजी Comet से लेकर नई स्विफ्ट तक

toyota innova hycross-24

भारतीय कार निर्माता इस वर्ष और निकट भविष्य में अधिक पर्यावरण अनुकूल वाहन लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं

भारत में उत्सर्जन को कम करने के लिए कई कार निर्माता कार्य कर रहे हैं। कार निर्माता इस साल और 2024 में पर्यावरण के अनुकूल मॉडल लॉन्च करने पर विचार करेंगे। इसी कड़ी में हम इस लेख में आपको उन कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके बारे में आप जानते हैं।

1. एमजी Comet

एमजी Comet के भारत में इस साल के मध्य तक बिक्री पर जानें की उम्मीद है और यह इंडोनेशिया में बेची जाने वाली वूलिंग एयर ईवी पर आधारित है। इस छोटी ईवी के साथ कंपनी मास मार्केट ग्राहकों को लक्षित करेगी, जो हर दिन यात्रा करना चाहते हैं। एमजी का कहना है कि यह यातायात के माध्यम से चलने के लिए आदर्श होगी और सुविधाओं से भरपूर होगी। इसमें एक बार चार्ज करने पर 300 किमी तक ड्राइविंग रेंज होगी।

MG comet EV-6

2. लेक्सस आरएक्स

लेक्सस आरएक्स ने जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी घरेलू शुरुआत की थी और पांचवें जेनरेशन की इस लक्ज़री एसयूवी को जल्द ही RX 350h लक्ज़री और RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस वेरिएंट में बेचा जाएगा। इसे पावर देने के लिए 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया गया है।

3. होंडा मिडसाइज हाइब्रिड एसयूवी

होंडा की मिडसाइज एसयूवी निश्चित रूप से लंबे समय से प्रतीक्षित लॉन्च में से एक है और यह इस साल के मध्य तक बाजार में आ जाएगी। यह अमेज के प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित है, लेकिन इसमें सिटी मिडसाइज सेडान के साथ कई समानताएं होंगी। इस प्रकार यह कार 126 एचपी की पावर देने वाले 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से संचालित होगी। इसका मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा।

honda mid size suv teaser

4. मारुति सुजुकी सी-एमपीवी

मारुति सुजुकी निकट भविष्य में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित एक प्रीमियम सी-सेगमेंट एमपीवी को लॉन्च करेगी और इसका डिजाइन काफी हद तक ग्रैंड विटारा से प्रेरित होगा। यह कार 2.0-लीटर एनए पेट्रोल और 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह संभवतः मारुति सुजुकी को आपूर्ति की जाने वाली पहली क्रॉस-बैज टोयोटा कार होगी।

5. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर

New-Gen-2023-Maruti-Suzuki-Swift-Rendered

नई जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर को 2024 में भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसे इंटीरियर व एक्सटीरियर में बड़े अपडेट मिलेंगे। ये दोनों ही कारें नए 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होंगे और इसे हाई-स्पेक वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है, जो कि 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होंगी।