भारत में आने वाली 5 सीएनजी कारें – टाटा टियागो से लेकर सेलेरियो तक

celerio

यहाँ भारत में आने वाली उन 5 सीएनजी कारों को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है

भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों के बाद कई मुख्य धारा की कार निर्माता कंपनियों ने देश में खासकर अपनी एंट्री लेवल कारों के साथ डीजल इंजन की पेशकश करना बंद कर दिया था, क्योंकि इन्हें बीएस6 मानकों के अनुरूप अपडेट करना महंगा सौदा था। कंपनियों को ऐसा प्रतीत हो रहा था इससे कार की कीमतों में वृद्धि हो जाएगी और इनकी बिक्री काफी कम हो जाएगी।

हालांकि कंपनियों ने कारों के साथ वैकल्पिक उर्जा पर ध्यान देने की कोशिश की है। वही दिन प्रति दिन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत भी ग्राहकों को ध्यान सीएनजी कारों की तरफ जा रहा है, जिसके तहत आने वाले दिनों में भारत में कई सीएनजी कारों को लॉन्च होते देखा जा सकता है। यहाँ उन 5 आगामी सीएनजी कारों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

1. टाटा टियागो सीएनजी

टाटा टियागो टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और पिछले कई महीनों से इस कार के सीएनजी वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है। इस कार को पावर देने के लिए 1.2 लीटर रेवोट्रॉन यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि सीएनजी से चलने वाली टियागो के पावर में कमी हो सकती है। भारत में टियागो के सीएनजी वेरिएंट के इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है।Tata Tiago CNG

2. टाटा टिगोर सीएनजी

टाटा मोटर्स टियागो की तरह इसकी सिबलिंग सेडान टिगोर को भी सीएनजी किट के साथ पेश करेगी और इसे टियागो की तरह ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 86 पीएस की पावर विकसित करता है, हालांकि पावर में थोड़ी कमी हो सकती है। अपने हैचबैक सिगबिंल की तरह यह मॉडल भी अपने पेट्रोल मॉडल की तुलना में ज्यादा किफायती होगी। भारत में टिगोर के इस वेरिएंट को भी इस महीने लॉन्च किया जा सकता है।

3. मारूति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी

नवंबर में मारूति सुजुकी सेलेरियो के अलावा स्विफ्ट सीएनजी को भी लॉन्च किया जा सकता है, जो कि केवल इस कार के बेस वेरिएंट में आ सकती है। स्विफ्ट सीएनजी को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, लेकिन सीएनजी वर्जन में पावर और टॉर्क रेसियो में कमी देखने को मिल सकती है। इंजन को केवल 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।maruti-dzire-CNG-Spied-2.jpg

4. मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी

मारूति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी के साथ-साथ डिजायर सीएनजी को भी नवंबर में लॉन्च कर सकती है। डिजायर सीएनजी अपना पावरट्रेन स्विफ्ट सीएनजी के साथ साझा करेगी। इसका अर्थ है कि डिजायर सीएनजी भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। इसके अलावा डिजायर सीएनजी में भी अन्य किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है।2022 Maruti Celerio_

5. नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो सीएनजी

देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी देश में अपनी हैचबैक सेलेरियो के नए जेनरेशन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। भारत में इस कार को 10 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा। इस कार में न केवल ज्यादा स्पेस होगा, बल्कि कई नई सुविधाओं की भी पेशकश की जाएगी। इस कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर में भी बड़े पैमाने पर बदलाव मिले हैं। मारूति सुजुकी वर्तमान जेनरेशन मॉडल की तरह नए जेनरेशन को भी अपने किफायती सीएनजी विकल्प के साथ पेश कर सकती है। फिलहाल वर्तमान जेनरेशन मॉडल का सीएनजी वेरिएंट 31 किमी/किलोग्राम की रेंज देने में सक्षम है, जबकि उम्मीद है कि नए जेनरेशन के साथ सेलेरियो सीएनजी ज्यादा रेंज देने में सक्षम होगी।