भारत में अगले साल 10 लाख रूपए के अंदर आने वाली 5 कारें – नई ब्रेज़ा से सिट्रॉएन C3 तक

2022-maruti-suzuki-brezza-rendering

यहाँ उन 5 कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें भारतीय बाजार में 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से कम की कीमत में लॉन्च किया जाएगा

भारत बिक्री के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े कार बाजारों में से एक है और केवल घरेलू कंपनियों की ही नहीं बल्कि विदेशी कंपनियों की नजर भी बाजार पर हमेशा से रही है। यही वजह है कि यहाँ कई निर्माताओं ने न केवल अपनी किफाय़ती कारों को लॉन्च किया है, बल्कि कुछ नए निर्माता पेश करने की योजना भी बना रहे हैं। यहाँ उन 5 कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 7 लाख रूपए से लेकर 10 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

1. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी ब्रेज़ा

भारत में मारूति सुजुकी अपनी लोकप्रिय विटारा ब्रेजा के नए जेनरेशन को 2022 की शुरूआत में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी कीमत 7 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। नया मॉडल अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा शॉर्प दिखता है और इसे कई नई सुविधाएं मिलेंगी जिसमे सनरूफ भी शामिल होगी। हालाँकि यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती रहेगी, लेकिन ज्यादा माइलेज के लिए इसमें थोड़ा बदलाव होगा। वहीं टोयोटा की अर्बन क्रूजर भी ब्रेजा का रिबैज वर्जन है इसलिए टोयोटा भी इसे अपने ब्रांड के तहत लॉन्च करेगी।2022-maruti-vitara-brezza-9.jpg

2. सिट्रॉएन C3

सिट्रॉएन अगले साल की शुरूआत में अपनी सी3 के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करेगी, जिसकी कीमत 7 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है। इसका डिजाइन काफी हद तक C5 एयरक्रॉस से प्रेरित है, लेकिन इसमें थोड़ा बहुत अंतर होगा। सी3 एसयूवी 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हो सकती है, जो कि संभवतः फ्लेक्स-फ्यूल तकनीक के साथ आता है।

3. महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक

भारत में महिंद्रा केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी 2022 में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी शुरूआती कीमत 9 लाख रूपए हो सकती है, जो कि भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे कंपनी ने पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। हालाँकि अभी इसके वास्तव रेंज का खुलासा होना बाकी है लेकिन उम्मीद है कि यह एक बार चार्ज होने पर 150 किमी कि रेंज देगी।Mahindra Ekuv100

4. स्कोडा स्लाविया

भारत में स्कोडा स्लाविया रैपिड सेडान की जगह लेगी और इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। यह आगामी सेडान दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें पहला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (115 बीएचपी/175 एनएम) और दूसरा 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल यूनिट (150 बीएचपी/250 एनएम) होगा। यह इंजन कुशाक में भी ड्यूटी करता है। वहीं फीचर्स के मामले में इसे 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, वेन्टीलेटेड सीट्स, 6 एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा आदि मिलते हैं।2022 skoda slavia sedan-2

5. फॉक्सवैगन वर्टस

भारत में फॉक्सवैगन वर्टस मौजूदा वेंटो सेडान की जगह लेगी और इसकी शुरूआती कीमत 9.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। यह आगामी सेडान स्कोडा स्लाविया के साथ अपने प्लेटफॉर्म को साझा करेगी और इसे समान पावरट्रेन विकल्प भी दिया जाएगा। हालांकि दोनों कारों के डिजाइन में काफी अंतर होगा और इंटीरियर डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा।