भारत में 7 लाख रुपये के अंदर आने वाली 5 कारें – टाटा पंच से लेकर नई सेलेरियो तक

Tata Punch

यहाँ उन 5 कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें भारतीय बाजार में आने वाले महीनों में 7 लाख रूपए की कीमत के अंदर लॉन्च किया जाएगा

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग वर्तमान में एक बार फिर से बिक्री में गिरावट के दौर से गुजर रहा है, लेकिन कंपनियों को उम्मीद है कि जल्द ही उद्योग पटरी पर होगा। भारत में कार निर्माता कुछ नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि संभावित खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें और बिक्री को और बढ़ावा मिल सके। हम यहाँ आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय बाजार में 7 लाख रूपए की कीमत के अंदर पेश किया जाएगा।

1. टाटा पंच

टाटा ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी नई माइक्रो-एसयूवी पंच का अनावरण किया है और इसे इसी महीने की 20 तारीख को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। टाटा पंच को ब्रांड के नए ALFA प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। टाटा पंच की शुरुआती कीमत करीब 5.50 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए होने की उम्मीद है और इसका मुकाबला मारुति इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 जैसी कारों से होगा।Tata Punch

2. नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो

मारुति सुजुकी की पाइपलाइन में सेलेरियो का नया जेनरेशन भी है, जिसे कई मौकों पर देश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नए जेनरेशन के साथ कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं और इसका आकार भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा है। कार को कुछ नई सुविधाएं भी मिल सकती हैं, जबकि यह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हो सकती है। भारत में इसे अगले महीने पेश किया जाएगा।2021 Maruti Celerio-4

3. मारुति बलेनो फेसलिफ्ट

मारुति अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में बलेनो का एक अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। कार के इंटीरियर में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है और एक्सटीरियर में हेडलैम्प्स, फ्रंट ग्रिल, टेललाइट्स और बंपर्स में संसोधन किया जा सकता है। हालांकि इस प्रीमियम हैचबैक का पावरट्रेन विकल्प अपरिवर्तित रहेगा।

4. नई जेनरेशन मारुति ऑल्टो

मारूति सुजुकी अपनी टॉप सेलिंग ऑल्टो के नए जेनरेशन पर भी कार्य कर रही है और इसे एस-प्रेसो की तरह ब्रांड के नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा सकता है। माना जा रहा है कि नई जेनरेशन ऑल्टो को संभवतः जनवरी 2022 में जापान में पेश किया जाएगा और इंडियन स्पेक को इसके बाद कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। नए जेनरेशन के साथ ऑल्टो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव होंगे और कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।Tata Tiago CNG

5. टाटा टियागो/टिगोर सीएनजी

टाटा मोटर्स भारत में अपनी सीएनजी लाइनअप के विस्तार की योजना पर कार्य कर रही है और हाल ही में टियागो और टिगोर के सीएनजी वर्जन को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इन दोनों कारों को इस वित्त वर्ष के अंत तक लॉन्च कर सकती है। सीएनजी मॉडल 1.2-लीटर, नैचुलरी एस्पिरेटेड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा। फिलहाल अभी यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, लेकिन सीएनजी से चलने पर इसकी पावर में कमी हो सकती है।